बड़ी खबरNewsखास खबर

आर.सी. मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के द्वारा प्रशिक्षण सत्र संपन

राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण-माली

मारवाड़ जंक्शन। 3 नवंबर को एनसीईआरटी के परख निकाय द्वारा होने वाले राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण में फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की भूमिका महत्वपूर्ण है, अतः वे पूरी जिम्मेदारी के साथ सर्वेक्षण प्रक्रिया संपादित करें।उक्त उद्गार दक्ष प्रशिक्षक विजय सिंह माली ने आर सी मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में व्यक्त किए।

  • इस अवसर पर माली ने कहा कि-
  • फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स को 2 नवंबर को आवंटित विद्यालय में पहुंच कर संस्था प्रधान से संपर्क करें सर्वेक्षण की जानकारी देनी है
  • संस्था प्रधान व कक्षा 3,6,9 को भाषा व गणित विषय पढ़ाने वाले दो शिक्षकों से प्रश्नावली भरवानी है।
  • 3 नवंबर को होने वाले सर्वेक्षण की तैयारियों को अंतिम रुप देना है।
  • 3 नवंबर को विद्यालय समय में आवंटित कक्षा का सर्वेक्षण ओ एम आर शीट के माध्यम से करते हुए संबंधित विद्यार्थियों से प्रश्नावली भरवानी है।
  • प्रयुक्त व अप्रुक्त सामग्री के अलग-अलग लिफाफे तैयार कर ब्लाक कार्डिनेटर को जमा करवानी है।
  • विजय सिंह माली ने सर्वेक्षण के दौरान रखी जाने वाली सावधानियां की जानकारी दी।

दक्ष प्रशिक्षक गणपत लाल प्रजापत ने सर्वेक्षण के पूर्व दिवस व सर्वेक्षण दिवस को की जाने वाली प्रक्रिया की सैद्धांतिक व प्रायोगिक जानकारी दी तथा फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स की सर्वेक्षण संबंधित जिज्ञासाओं का समाधान किया।

इस अवसर पर संभागियो ने भी अनुभव कथन किया तथा प्रशिक्षण को उपयोगी बताया।

कालेज की प्राचार्य डाक्टर विकास गुर्जर ने जिला शिक्षा एवं प्रशिइक्षण संस्थान बगड़ी नगर से पधारे दक्ष प्रशिक्षकों व प्रशिक्षण टीम का स्वागत किया। प्राचार्य डाक्टर विकास गुर्जर ने विश्वास दिलाया कि सभी चयनितों फील्ड इन्वेस्टिगेटर्स अपने कालेज की गौरवशाली परम्परा का निर्वहन करते हुए यह दायित्व भी भली-भांति निभाएंगे।

इस अवसर पर मो शफी भाटी, उषा देवी, महेंद्र पाल सिंह, घनश्याम गर्ग, घनश्याम देवड़ा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। प्रशिक्षण के पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के कनिष्ठ सहायक नरेन्द्र कुमार व दिलीप कुमार ने पंजीयन कार्य व अन्य व्यवस्थाएं संभाली।

इस प्रशिक्षण सत्र में आर.सी.मेमोरियल टीचर्स ट्रेनिंग कालेज के प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण का आयोजन एनसीईआरटी नई दिल्ली के परख (परफार्मेंस एसेसमेंट रिव्यू एंड एनालिसिस आफ नालेज फार होलिस्टिक डेवलपमेंट)द्वारा पूरे जिले में किया जा रहा है। पाली जिले के सभी ब्लाकों के चयनित विद्यालयों में किया जाना है।इस सर्वेक्षण के द्वारा शिक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जाना है।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button