Crime NewsNewsशाहपुरा न्यूज

नाकाबंदी में रायला पुलिस ने 38.200 को डोडा चूरा सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार व कार जब्त

  • शाहपुरा

मूलचंद पेसवानी
जिला संवाददाता

मूलचंद पेसवानी वरिष्ठ पत्रकार, जिला संवाददाता - शाहपुरा / भीलवाड़ा 

callwebsite

अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करते हुए कार चालक गिरफतार, 38.200 किलोग्राम अवैध डोडा चुरा बरामद, कार जब्त

रायला पुलिस शनिवार को अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा तस्करी करते एक व्यक्ति को 38.200 किलोग्राम डोडा चूरा सहित कार जब्त की। पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा चंचल मिश्रा के निर्देशन में राज्य सरकार द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत रमेश चन्द तिवाडी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा द्वारा पुलिस थाना रायला पर टीम का गठन कर 38.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफतार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया है।

घटना विवरण 25 मई 2024 को विशेष अभियान के तहत गठित टीम रमेश चन्द तिवाडी पुलिस उप अधीक्षक शाहपुरा के सुपरविजन में बछराज चौधरी थानाधिकारी थाना रायला मय जाब्ता की टीम का गठन कर थाने के सामने नाकाबन्दी के दौरान 38.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा तस्करी करते हुए मोहन लाल पुत्र बन्नालाल कुडी निवासी सिमारला जागिर थाना रींगस जिला सीकर को गिरफतार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया। गिरफतार करने वाली टीम बछराज चौधरी उनि थानाधिकारी , सुनील कुमार हैड कानि ,राजेश कुमार कानि , सीताराम कानि , महेन्द्र कानि टीम ने करवाई की।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button