रणकपुर जैन मंदिर में विदेशी पावणों के साथ मनाया राजस्थान स्थापना दिवस
विश्व प्रसिद्ध रणकपुर जैन मंदिर में राजस्थान स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
कार्यक्रम के संचालक प्रकाश मेवाडा ने बताया की 30 मार्च को 75वां राजस्थान स्थापना दिवस विदेशी पावणों के साथ मनाया गया। बालिका विद्यालय सादडी के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के निर्देशानुसार रणकपुर जैन मंदिर में विदेशी पावणों को राजस्थान की स्थापना, समृद्ध लोक संस्कृति, पर्यटन स्थलों की जानकारी प्रकाश मेवाडा ने आंगल भाषा में प्रदान की।
इस अवसर पर आयरलैंड से आये विदेशी पावणों मेथ्यू, सिरिल,एलिन, मेरी सीनियर, मेरी जुनियर, सहित उपस्थित विदेशी पावणों ने राजस्थान कि सतरंगी संस्कृति कि खूब तारीफ कि। रणकपुर जैन मंदिर प्रबंधक जसराज गेहलोत ने पर्यटकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भंवर लाल जाट , शांति लाल कुमावत, अमृत सिंह राव सहित कमेटी के सदस्य उपस्थि रहें।
- यह टॉप ट्रेन्डिंग खबरें भी देखे
राजस्थान दिवस पर महिला मतदाताओ को दिलाई मतदान करने की शपथ तथा मतदान के महत्व से करवाया अवगत
भगवान महावीर कैंसर चिकित्सालय में कैंसर विजेता दिवस मनाया गया, राज्यपाल मिश्र ने कहा-मुहिम चलाई जाए
राजस्थान उच्च न्यायालय के प्लैटिनम जुबली सेलिब्रेशन पर एक दिवसीय कार्यक्रम
लोकसभा चुनाव राजस्थान में 43638 वरिष्ठ नागरिक और 14385 दिव्यांग मतदाता करेंगे घर से मतदान