Breaking NewsNewsPolitics

RAJASTHAN NEWS: प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों में 211 नवीन पदों का होगा सृजन

राज्य सरकार प्रदेश में चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने के लिए निरन्तर कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस क्रम में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में नवीन पद सृजित किए जाने की स्वीकृति दी है। साथ ही, बीकानेर जिले के धीरदेसर चोटियान एवं सोनियासर शिवदानसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किये जाने की भी मंजूरी दी है।

गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार, नव स्थापित मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्रथम चरण के अंतर्गत 61 नये पद सृजित किये जाएंगे। इनमें कुलपति, रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक, उप रजिस्ट्रार, कनिष्ठ विधि अधिकारी, वित्तीय सलाहकार, सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, निजी सचिव, अतिरिक्त निजी सचिव, प्रोग्रामर, कम्प्यूटर सांख्यिकी, इलेक्ट्रिशियन ग्रेड-द्वितीय एवं केयर टेकर के 1-1 पद, सहायक रजिस्ट्रार, सहायक लेखाधिकारी-द्वितीय, जूनियर अकाउंटेंट एवं निजी सहायक के 2-2 पद, सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं स्टेनोग्राफर के 4-4 पद, सहायक प्रोग्रामर के 3 पद, सूचना सहायक के 6 पद, वरिष्ठ सहायक के 8 पद तथा कनिष्ठ सहायक के 15 पद शामिल हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा 100 बैड्स एवं अधिक के चिकित्सा संस्थानों में नेत्र सहायक संवर्ग के स्टाफिंग पैटर्न में संशोधन करते हुए 132 नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। गहलोत द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुसार जिला चिकित्सालयों में 49, उप जिला चिकित्सालयों में 65, सैटेलाइट चिकित्सालयों में 3 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 15 नवीन पद सृजित किये जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने बीकानेर जिले के धीरदेसर चोटियान एवं सोनियासर शिवदानसिंह के उप स्वास्थ्य केन्द्रों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत करने की मंजूरी देते हुए 18 नवीन पदों के सृजन की मंजूरी भी प्रदान की है। इनमें चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, लैब टेक्नीशियन एवं सफाई कर्मचारी के 2-2 तथा नर्स द्वितीय श्रेणी एवं वार्ड ब्वॉय के 4-4 पद शामिल हैं।

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button