Short News
रानी नगरपालिका ने हटाये अतिक्रमण

रानी
रानी नगरपालिका ने हटाया कृषि मन्डी के बाहर बनी झुग्गी झोपडीयो सहित अतिक्रमण, अतिक्रमण में उपयोग हुआ सामान लिया अपने कब्जे मे
मंगलवार को दोपहर दो बजे के बाद कृषि मंडी के पास अवैध अतिक्रमण को अधिशाषी अधिकारी के निर्देश से ASI धीरेन्द्र सिंह, मनोहर सिंह, जमादार सुरेश आदिवाल, नारायण लाल आदिवाल कीं देख रेख में सफाई कर्मचारी सहायता से अतिक्रमण हटाया गया. रानी थाने से हैड कांस्टेबल हरजीत कौर तथा रामेश्वरी महिला कास्टेबल सहित सभी नगरपालिका कर्मचारी सफाई कर्मचारी का इस अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में सहयोग रहा.
JOIN WHATSAPP GROUP
