Short Newsस्थानीय खबर
रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के तहत निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता आयोजित
- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के तहत आज निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में किया गया।
रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह प्रभारी वीरमराम चौधरी ने बताया कि आज कविता कंवर सरस्वती पालीवाल सुशीला सोनी व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी प्रकाश परमार मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद मनीषा ओझा रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह प्रकाश कुमार शिशोदिया समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उल्लेखनीय है कि शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख की स्मृति में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी 1जुलाई से 7जुलाई तक रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह मना रहा है।
I like this blog very much, Its a rattling nice post to read and obtain info .