रणवीर सिंह पारेख आदर्श शिक्षक के रुप में प्रेरणास्रोत – माली
Ranveer Singh Parekh is an inspiration as an ideal teacher - Mali

- सादड़ी
शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख आदर्श शिक्षक के रुप में प्रेरणास्रोत थे। उनकी शैक्षिक सहशैक्षणिक उपलब्धियों पर शिक्षा विभाग को गर्व है।
उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के तत्वावधान में रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में व्यक्त किए।
माली ने कहा पचास साठ के दशक में नगर में विज्ञान के शिक्षक के रुप में अपने व्यक्तित्व कृतित्व से विद्यार्थियों व नगरवासियों पर जो अमिट छाप छोड़ी। वह अभिनंदनीय व अनुकरणीय है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से भी पारेख के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
इस अवसर पर प्रकाश कुमार शिशोदिया ने रणबीर सिंह पारेख की जीवनी का वाचन किया। स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी महावीर प्रसाद कन्हैयालाल ने भी विचार व्यक्त किए। रणवीर सिंह पारेख शिक्षा सप्ताह प्रभारी वीरम राम चौधरी ने सप्ताह भर में आयोजित होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी।इस अवसर पर मनीषा ओझा, कविता कंवर,सरस्वती पालीवाल, रमेश सिंह, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, रमेश कुमार वछेटा गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि शिक्षक रत्न रणवीर सिंह पारेख विज्ञान के शिक्षक के रुप में नगरवासियों में लोकप्रिय थे।












