Short News
रणवीर सिंह पारेख स्मृति व्याख्यानमाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन
- सादड़ी
7 जुलाई को सादड़ी में आयोज्य रणवीर सिंह पारेख स्मृति व्याख्यानमाला व शिक्षक सम्मान समारोह के पोस्टर का प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय रांकावत रिसोर्ट में विमोचन किया।
इस अवसर पर माली ने स्वर्गीय रणवीर सिंह पारेख को शिक्षक रत्न बताया और कहा कि उनका व्यक्तित्व कृतित्व आज भी हमारे लिए प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर उपप्रधानाचार्य डॉ गिरधारी लाल देवड़ा ने पारेख की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें शिक्षक गौरव बताया। इस अवसर पर राजेश देवड़ा समेत कई शिक्षक भी उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा साठ सत्तर के दशक में नगर में विज्ञान शिक्षक के रुप में सेवाएं देने वाले रणवीर सिंह पारेख के जन्मदिन पर व्याख्यान माला व शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।