कुशलगढ
रवि पंचाल कुशलगढ का रहने वालाने 2014 में मैकेनिकल इंजीनियरिंग कम्पलीट की है। उनका कहना है पहले भी बहुत सारे वर्किंग मॉडल्स बनाए है।
जिनमे प्रमुख ह्यूमन सेनेटाइजर मशीन,थर्मल पावर प्लांट,थ्री व्हील ट्राइक,एलिवेटेड बस, विंड टरबाइन,बाइक एंटीथेफ्ट सिस्टम आदि बनाए है। उनको राजस्थान पत्रिका अंडर 40 के द्वारा भी डूंगरपुर और बांसवाडा जिलों में से साइंस एंड टेक्नोलॉजी फील्ड में प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इस बार एक मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया जिसका नाम उन्होंने MEV 350 दिया है।
नाम कैसे पड़ा
इसके नाम MEV 350 में MEV का मतलब मिनी इलेक्ट्रिक व्हीकल एवं 350 का मतलब इसकी मोटर की वाट पावर है।
कहां से आया विचार
एक दिन बैठे बैठे ऐसे ही विचार आया की एक ऐसा छोटा इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाया जाए जिसे कोई भी आसानी से चला सके और वजन कम होने के कारण कही भी ले जा सके यहां तक की घर के अंदर रूम में भी आसानी से रख सके।
MEV 350 में क्या क्या है
इसमें एक 36 वोल्ट की इन व्हील हब मोटर,एक 36 वोल्ट 18 एम्पीयर की लिथियम आयन बैटरी,एक कंट्रोलर का उपयोग किया गया है,इस व्हीकल का कुल वजन 34 किलो है. इसकी अधिकतम अनुमानित रेंज 45 से 50 किलोमीटर है एवं इसकी वजन उठाने की अधिकतम क्षमता 80 किलो है। इस व्हीकल जो उन्होंने सोचा था वो बजट एवं कुछ सामान की अनुपलब्धी के कारण नही हो पाया,जिसका रवि पंचाल को बहुत खेद हो रहा है।
Read also शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान के अंतर्गत मसालों के लिए नमुने
One Comment