फालना कस्बे में आरसी मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन
आरसी मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. भैरोंसिंह गुर्जर की पौत्रियां तीन वर्षीय सबसे छोटी जुड़वां बच्चियों कियाना और कासवी के कर कमलों द्वारा किया गया।
अस्पताल के उद्घाटन पर उमड़े हजारों लोग।
यह पहली बार है कि फालना में निजी स्तर पर इस तरह का जिला स्तरीय अस्पताल शुरू किया गया है. इसे देखने और जानने के लिए दूरदराज के गांवों से भी भारी भीड़ उमड़ी, जिनका अस्पताल प्रबंधन ने स्वागत किया. उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत, कांग्रेस प्रत्याशी बद्री जाखड़ सहित कई राजनेता भी शामिल हुए।
सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित 100 बिस्तरों वाला है यह अस्पताल।
रविवार को मेमोरियल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया। अंची मां फैमिली हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. सौरभ गुर्जर ने बताया कि दादा स्वर्गीय रामचन्द्र गुर्जर की दिवंगत दादी अंची देवी, पिता पूर्व विधायक व फिल्म निर्माता डॉ. भैरो सिंह, बुजुर्ग डॉ. विकास गुर्जर व डॉ. जीत गुर्जर की प्रेरणा से वह लगे हुए हैं। शिक्षा एवं चिकित्सा क्षेत्र में. जन कल्याण के लिए कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में आर.सी. मेमोरियल अस्पताल का भी निर्माण किया गया है, जो दूरदराज के ग्रामीण और गरीब लोगों को सस्ती दरों पर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा। गुर्जर ने कहा कि अस्पताल में विभिन्न प्रकार की जांचें, एक्स-रे, सोनोग्राफी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी तथा सिटी स्कैन एवं एमआरआई शीघ्र शुरू की जाएगी।