- मीरा – भायंदर
रिपोर्ट – जेठमल राठौड़ बाली/मुंबई
भायंदर में महाराष्ट्र की विश्व प्रसिद्ध पंढरपुर वारी (यात्रा) शुरू हो गई है.
आषाढी एकादशी के दिन श्री क्षेत्र पंढरपुर में प्रभु श्री हरि विठ्ठल और मां रुक्मिणी के दर्शन के दौरान पुंडलिक वरदे हरि विठ्ठल श्री ज्ञानदेव तुकाराम पंढरीनाथ महाराज की जयकारों के साथ पूरा महाराष्ट्र गुंज उठेगा. किंतु अन्य शहरों के लोग उस दिन पंढरपुर तीर्थ नहीं पहुंच पाते और हरि दर्शन की इच्छा किसी ना किसी कारणों से पूर्ण नहीं हो पाती. इन्हीं बातों को जेहन में रखते हुए भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता ने पंढरपुर के प्रसिद्ध तीर्थ श्रीहरि विठ्ठल पांडुरंग के मंदिर की हूबहू 65 फीट ऊंची प्रतिकृति मीरा रोड के सेंट्रल पार्क (एस. के. स्टोन) में बनवाई है. मेहता ने बताया कि जैसी मेरी इच्छा होती है, उसी तरह अनेक भक्तों की भी इच्छा होती है।आषाढी एकादशी के दिन श्री हरि चरणों के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हो।
प्रतिदिन महा भंडारे का आयोजन
17 से 23 जुलाई तक अखंड हरिनाम संकीर्तन और प्रतिदिन महा भंडारे का आयोजन किया गया है।मेहता ने शहर वासियों से अपील करते हुए कहा कि श्रीहरि पांडुरंग के साथ मां रुक्मिणी के दर्शन का लाभ अवश्य उठाएं।भगवान विठ्ठल को हम माउली भी कहते हैं, शायद इसलिए मुझे श्रीहरि विठ्ठल माउली की प्रेरणा प्राप्त हुई और शहर में पहली बार मंदिर की प्रतिकृति का निर्माण संभव हुआ.
Woh I like your articles, saved to favorites! .