News

सरस्वती विद्या मंदिर सादड़ी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम संपन्न

75वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम मनाया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राप्त 8:30 पर झंडा रोहण सुनील दत्ताधीच और पुष्करराज, नारायण लाल लोहार एवं हरि सिंह राजपुरोहित द्वारा किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह में वंदना प्रभारी विद्या परिहार एवं भैया बहनों द्वारा वंदना संपन्न की गई। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत मांगीलाल लुनिया ने करवाया। आकर्षक श्रीराम के भक्ति से सरोबार कार्यक्रमों के बीच श्री भेराराम परिहार ने सेवा समर्पण कार्य में श्रेष्ठ रहे भैया बहन आचार्य बंधु भगिनी को अतिथियों से पुरुस्कृत करवाया। इसमें सर्वाधिक धनराशि एकत्रित करने वाले प्रथम स्थान प्रवीण राठौड, द्वितीय स्थान दूदाराम वर्मा और तृतीय स्थान मांगीलाल लुनिया का रहा। छात्रा लारा ने अपने बचत की राशि अपेक्षित जन शिक्षा निधि के रूप में अर्पित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।


यह भी पढ़े    कोठार ग्राम सरपंच भिकी बाई प्रजापत की अध्यक्षता मे झंडा रोहण किया


कार्यक्रम में विद्या मंदिर के भैया बहन द्वारा नृत्य, गीत, नाटक द्वारा भारतीय संस्कृति, राष्ट्र प्रेम, सेवा समर्पण का भाव पैदा करें जैसे कार्यक्रमों की प्रस्तुति प्रदान की गई। विद्या मंदिर की प्रबंध समिति व्यवस्थापक नारायणलाल लोहार एवं सदस्य हरि सिंह राजपुरोहित द्वारा अतिथि को शाफा, तिलक और दुपट्टा पहनाकर हार्दिक अभिनंदन स्वागत किया गया।

इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए आचार्य अरुणा पंवार, रिंकू, काजल, उमराव, तेजल, सुंदर, ने सहयोग प्रदान किया शारीरिक एवं घोष की तैयारी प्रकाश चौहान व किशन सुथार द्वारा करवाई गई। मिष्ठान वितरण की व्यवस्था राकेश बावल, मुकेश माधव, देवाराम परमार, सुरेश राठौड़ ने की कार्यक्रम की समस्त कार्यक्रम की फोटोग्राफी अखिलेश बोराणा ने की। आज की कार्यक्रम का मंच संचालन रमेश कुमार जाट एवं रिंकू चौधरी ने किया।

विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों एवं अभिभावको का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम राष्ट्रगीत एवं मिष्ठान वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। पुष्कर राज ने बताया कि मैंने भी इसी विद्या मंदिर से शिक्षा ग्रहण की है मेरे गुरुजनों के मार्गदर्शन से ही मेरा जीवन सफल बनता जा रहा है। पुष्कर राज द्वारा
विद्या मंदिर में तीन ग्रीन बोर्ड प्रदान करने की घोषणा की गई। कार्यक्रम में पधारे अभिभावक को द्वारा भैया
बहनों का उत्साह वर्धन किया गया। सुनील दत्त ने बताया कि विद्या मंदिर द्वारा पांच आधारभूत विषय की
शिक्षा देकर भैया बहन का सर्वांगीण विकास किया जाता है।

सरस्वती संस्कार केंद्र सादड़ी में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया और भामाशाह द्वारा लड्डू बिस्किट वितरण किए गए और भैया बहनों द्वारा कविता और गीत पर नृत्य किया गया

अभावग्रस्त बस्ती में विद्यालय द्वारा संचालित सरस्वती संस्कार केंद्र सादड़ी में भी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस मनाया गया और भामाशाह द्वारा लड्डू बिस्किट का वितरण अध्यनरत भैया बहनों और अभिभावकों में किए गए और भैया बहनों द्वारा कविता और गीत पर नृत्य किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button