भाकियू बलराज ने नकली बीज भंडार का लाइसेंस निरस्त करने की मांग की
- रिपोर्ट – अंकित श्रीवास्तव, कन्नौज
छिबरामऊ (कन्नौज)। भारतीय किसान यूनियन बलराज के प्रदेश सचिव के नेतृत्व में तहसील पहुंचे पदाधिकारियों ने नकली बीज भंडार विक्रेता का लाइसेंस निरस्त करने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर 24 घंटे में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी।
नगर के एक बीज भंडार विक्रेता के खिलाफ नकली बीज बेचे जाने की शिकायत की गई थी और जांच में वह दोषी भी पाया गया लेकिन न तो दुकान सीज हुई और न ही लाइसेंस निरस्त हुआ। संगठन ने कहा यदि 24 घंटे में बीज भंडार का लाइसेंस निरस्त नही हुआ तो विशाल धरना प्रदर्शन होगा।
संगठन ने एक और ज्ञापन देते हुए बताया कि भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव अस्पताल रोड निवासी आमिर खान के घर के पास लगा एक बिजली पोल काफी खस्ता हालत में है। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है संगठन ने उसे बदलवाए जाने की मांग की है। युवा जिला अध्यक्ष स्वदेश शाक्य, प्रदेश सचिव युवा अमीर खान, मंडल सचिव युवा अतुल सैनी, अंकेश कुमार, कन्हैया यादव, मुस्तकीम, कौशल यादव, जावेद खान व अवनीश शाक्य आदि लोग मौजूद रहे।