News
आवासीय विद्यालय के छात्रों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया नमन
कुशलगढ में भगवान बिरसा मुंडा की जयन्ती 15 नवंबर को राजकीय एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय चुडादा कुशलगढ़ के छात्रों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पीत कर किया नमन।
भगवान बिरसा मुंडा जयन्ती के साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रभारी वरिष्ठ अध्यापक पीयूष पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय जनजातीय छात्र शिक्षा समिति नई (NEST) दिल्ली के निर्देशानुसार से प्रतिवर्ष एकलव्य मांडल रेजिडेंशियल स्कूलों में भगवान बिरसा मुंडा के जन्म पर सात दिवसीय जनजाति गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें प्रति दिन अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे राष्ट्रीय गीत, पोस्टर प्रतियोगिता,निबन्ध, क्विज़ आदि का आयोजन किया जाता है.
आज 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा को छात्रों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर,देश भक्ति गीत का आयोजन किया गया जिसमें विधालय के छात्रों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। विद्यालय संस्था प्रधान डॉ. कचरुलाल गारी ने जनजाति समुदाय के गौरव भगवान बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर कपिल कुमार, महेश मेरावत, पियूष पटेल, दिग्पाल सिंह राठौड़, नादरिया मईडा, ताजहिग भगत, भेरुलाल गायरी आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन महेश मेरावत ने किया तथा आभार कपिल लबाना ने व्यक्त किया। ये जानकारी दिगपाल सिंह राठौड़ ने दी।
Thank you for sharing with us, I believe this website really stands out : D.
I really appreciate this post. I?¦ve been looking everywhere for this! Thank goodness I found it on Bing. You have made my day! Thank you again