लोकसभा चुनाव 2024Short News
रानी मे लोकसभा उम्मीदवार पी पी चौधरी का भव्य रोड शो हुआ
रानी
रानी मे आज लोकसभा उम्मीदवार पी पी चौधरी के भव्य रोड शो रेल्वे फाटक से अष्टापद जैन मंदिर तक निकाला गया जिसमें रानी की जनता ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भाजपा उम्मीदवार पी पी चौधरी का स्वागत एवं अभिनन्दन किया इस मौके पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिक मौजूद थे फिर सांसद पी पी चौधरी ने सफल आयोजन पर सभी रानी मंडल के कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Loading ...
यह भी पढ़े
- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 24 को भीलवाड़ा में, भाजपा कार्यालय पर लेंगे कार्यकर्ता बैठक
- नारकोटिक्स टीम पर हमले का आरोपी 15 हजार रुपए का ईनामी बदमाश शाहपुरा में गिरफ्तार