राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को निबेश्वर महादेव मंदिर परिसर मे आयोजित होगा
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन 25 व 26 अक्टूबर को निबेश्वर महादेव मंदिर स्थित श्री क्षत्रिय घांची समाज की धर्मशाला में आयोजित किया जायेगा। जानकारी देते हुए संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीना ने बताया की सम्मेलन को सफल बनाने के लिए बैठक आयोजित कर सम्मेलन के संयोजक एवम बाली ब्लॉक अध्यक्ष कलाराम सोलंकी के नेतृत्व में संघ के पदाधिकारियों को अलग अलग समितियां बनाकर जिम्मेदारियां सौंपी गई।
सम्मेलन को सफल बनाने के लिए संघ के पदाधिकारी प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा, जिला महामंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय, जिला महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्नेहलता गोस्वामी, जिला सह सरंक्षक प्रकाश परमार, शिक्षिका सेना जिला संयोजिका माया मीणा, जिला सभाध्यक्ष प्रवीण सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष हंसाराम मीणा, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सुरेश बोराणा, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश प्रजापत, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कवाडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वछेटा, ललित बड़वाल, महेंद्रसिंह चावड़ा, झालाराम देवासी, महिपाल सिंह सांदू, नारायणलाल, सुरेश कुमार मीणा, सहित संघ के पदाधिकारी शिक्षकों को सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित कर रहे हैं।
सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि जोराराम कुमावत,केबिनेट मंत्री, राजस्थान सरकार, पंचायती राज मंत्री ओटाराम देवासी, पूर्व ऊर्जा मंत्री एवम स्थानीय विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत शिरकत करेंगे,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रारंभिक शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक टीमाराम मीणा, बीकानेर करेंगे।विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार, उप जिला प्रमुख डॉ जगदीश चौधरी, निम्बेश्वर मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष जगतसिंह राणावत ,श्यामसिंह जोधा, अमित मेहता उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह विभाग कार्यवाह अशोक पालसिंह मीना उपस्थित रहते हुए शिक्षा, शिक्षक एवम शिक्षार्थी हितार्थ तथा वर्तमान परिप्रेक्ष्य में शिक्षकों की भूमिका एवम चुनोतियाँ पर अपने विचार रखेंगे।सम्मेलन की समाप्ति पर शिक्षकों की विभिन्न लंबित समस्याओं एवम उचित मांगो को ज्ञापन के माध्यम से सरकार तक पहुँचाया जाएगा।
कार्यकर्म की सफल बनाने हेतु विभिन्न समितियां बनाकर दायित्व सौंपे गए है।सभी ब्लॉक एवम जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी अधिकाधिक शिक्षक साथियों एवम बहनों से संपर्क कर उन्हें सम्मेलन में भाग लेने हेतु न्योता दे रहे हैं।