निजी विद्यालय ने मतदाता जागरूकता रैली निकाल मतदान के लिए संकल्प दिलाया

सोमवार को सादड़ी में द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी निजी विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वस्थ जनतंत्र की पहचान, सभी करें मतदान, प्रजातंत्र से नाता है, हम सब मतदाता हैं स्लोगन के साथ नवीन मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान करवाने तथा मतदाताओं को अपने मत का महत्त्व समझाने के लिए विद्यालय के छात्रों द्वारा सादड़ी के विभिन्न मार्गो से होते हुए रैली निकाली गई। तथा संकल्प पत्र पर हस्ताक्षर करवा कर स्वस्थ एवं मजबूत राष्ट्र का निर्माण हो सके, ऐसी कामना के साथ रावल ने सभी नवमत दाताओ को शपथ दिलाई की वे अपने पूरे उत्साह के साथ मतदान करेंगे तथा अपने आस पास के लोगो को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे।

इस अवसर पर द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के निकिता रावल, विद्यालय के अध्यापक विजयलक्ष्मी गोस्वामी, हीना, वनिता बोहरा, शक्ति सिंह व्यवस्थाओं में जुटें रहे।
I¦ve been exploring for a little for any high quality articles or blog posts in this sort of space . Exploring in Yahoo I eventually stumbled upon this web site. Studying this information So i am glad to convey that I have an incredibly good uncanny feeling I found out exactly what I needed. I such a lot definitely will make certain to do not omit this web site and provides it a look on a constant basis.