मीरा भायंदर
दिनांक 28-4-2024 रविवार को वालचन्द हाइट्स हॉल के प्रांगण में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे करीब 200 बच्चों ने भाग लिया।
-
नन्ही प्रतिभाओं को एक मंच पर एकत्रित कर उनकी प्रतिभा को निखार कर समाज के सामने प्रस्तुत करने का कार्य किया गया जो बहुत ही अनुमोदनीय है।
कार्यक्रम में मीठे मेहमान भरोसा सेल की एपीआई तेजस्विनी शिंदे, प्रकाश तेलिसरा, प्रकाश चण्डालिया, राजू भाई तिलकधारी, मंगेश कड, कमीर कपाड़िया, श्रीमती रुविका दुग्गल, डॉ मंगला पाटिल, अजित पाटिल साथ ही जजेज की भूमिका डॉ नाजनीन शेख, एकता कोठारी, अविशा शाह, नीलम बाफना, विधि भंडारी, चारु हिंगड़, तसिन शाह, मयंक सर ने निभाई।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अपेक्षा रितेश शाह , युग बागरेचा, द्वितीय स्थान हिरद्यांश जैन, निवि मेहता और तीसरे स्थान पर जयेश नितिन मांगले, धृति रहे बाकी सभी बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
Loading ...
यह भी पढ़े
ऑल इंडिया मीडिया एसोशिएशन के 16 रिपोर्टरों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ
I like this post, enjoyed this one thankyou for posting.