शाहपुरा न्यूजNews

नगर परिषद शाहपुरा के सफाई कर्मचारी ने कि सामुहिक हडताल की घोषणा

शाहपुरा

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने आज अखिल भारतीय सफाई मजदूर कंग्रेस के बैनर तले प्रदेशव्यापी झाड़ू डाउन हडताल के समर्थन मे दिनांक 25.07.2024 से अनिश्चित कालीन सामुहिक हडताल की घोषणा की है।


अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के प्रदेश सदस्य सुरेश चन्द्र घुसर व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र कुमार घुसर ने बताया की वाल्मीकि समाज के यूवा बैरोजगार के हक मे प्रदेश स्तर पर दो सूत्रीय माग पत्र के समर्थन मे शाहपुरा शाखा व जिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान मे हडताल का निर्णय लिया गया जिस पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर कंग्रेस के नगर अध्यक्ष त्रिलोक शंकर घुसर ने सभी कर्मचारी साथियों व समाज के यूवा बैरोजगारो को इस प्रदेशव्यापी आंदोलन मे तन, मन, से सहयोग करने व दिनांक 26.07.2024 को जयपुर मे विधानसभा घेराव कार्यक्रम मे अधिक से अधिक संख्या मे सम्मलित होने का आह्वान किया।

सफाई मजदूर कांग्रेस के सभी पदाधिकारी व सफाई कर्मचारीयों ने एकत्रित होकर संगठन के लेटरहेड पर अपनी न्यायोचित मागों के समर्थन के नगरपरिषद सभापति रघुनंदन सोनी व आयुक्त को सामुहिक हडताल पर रहने हेतु ज्ञापन व मांगपत्र सौंपा।

इस दौरान संगठन के जिला महामंत्री रमेशचंद्र घुसर, कार्यवाहक अध्यक्ष निर्मल घुसर, जिलामंत्री दिनेश लोठ, नगर महामंत्री आजाद घुसर, कमलेश घुसर, नगर उपाध्यक्ष सीताराम, नगरपालिका जमादार सत्येन्द्र गहलोत, गंगासागर, कालूरामघुसर, अशोकघुसर राजेशघुसर, घीसूलाल घुसर,लखन, उत्तम घुसर सोनूघुसर, विकाशघुसर, संदीपघुसर, विनोदघुसर, खेमचंद, प्रेमचंद,कुशाल, पिण्टू,महश रोहित, लाड़ देवी, आशादेवी, मंजूदेवी, रिंकू, बबली देवी, नीशादेवी, सीमादेवी, मांगी देवी, लालीदेवी, आदि समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button