कौशाम्बी
जिले के पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय इंद्रजीत सरोज के पुत्र पुष्पेंद्र सरोज सांसद के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हैं। चुनाव के दौरान में इस समय गांव-गांव और घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं।
और ज्यादा से ज्यादा भीड़ लेकर गांव के भी मजदूर किसान एकत्रित होकर पुष्पेंद्र सरोज का सम्मान करते हैं। और वोट देने को कहते हैं। गरीब किसान अपने विकास के लिए बातें करते हैं। पुष्पेंद्र सरोज कहते हैं, कि सांसद बनने के बाद मैं पूरे जिले के मजदूर गरीबों का विकास करूंगा और सरकार बनने के बाद शिक्षित वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को नौकरी दिलाने का कार्य करूंगा। जिससे गांव का भी विकास होगा यहां तक की बात है उत्तर कोरिया विदेश की भी बात करते हैं, कि वहां का जो नियम बदला हुआ है उसका भी सुधार करेंगे और समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में हम सभी वर्ग के व्यक्तियों का समस्याओं का समाधान करेंगे और भारत के संविधान को बचाने के लिए गरीब जनता के स्वाभिमान को सुरक्षित रखने के लिए कार्य करेंगे। बिजली पानी और विद्यालयों में छात्र एवं छात्राओं की शिक्षा का सुधार कर करेंगे व गरीब वर्ग के व्यक्तियों का ऋण माफ कराया जाएगा। प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में जो नही कार्य हुए हैं उनका सुधार कर विकास किया जाएगा।
You can certainly see your skills within the work you write. The world hopes for more passionate writers such as you who aren’t afraid to say how they believe. At all times go after your heart. “What power has law where only money rules.” by Gaius Petronius.