NewsShort News
प्रजापत समाज की 32वीं वर्षगांठ (मेला) की आमंत्रण पत्रिका वितरण में लगे समाजबंधु
श्री श्रीयादेवी मंदिर सादड़ी की 32वीं वर्षगांठ मेला की आमंत्रण पत्रिका प्रजापत समाज के युवा कार्यकर्ता, वरिष्ठ लोग प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकारों एवं समाज के लोगो तक पहुंचा रहे है।
श्रीयादे प्रजापत युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि श्री श्रीयादेवी मंदिर सादड़ी की 32वीं वर्षगांठ मेला की आमंत्रण पत्रिका देसूरी उपखण्ड अधिकारी, वकील मण्डल, पत्रकार, पुलिस थाना देसूरी को सौंपी गई।
इस दौरान मांगीलाल मोरवाल, भंवरलाल, मोतीलाल देसुरी, बाबुलाल, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, नारायण कपूकरा, रमेश बी कपुकरा, सोहनलाल इत्यादि समाज के लोग उपस्थित थे।
उपखण्ड अधिकारी,वकील मण्डल, पत्रकार बंधुओ, पुलिस थाना देसूरी को देते हुए समाज बंधु इस दौरान मांगीलाल मोरवाल,भंवरलाल,मोतीलाल देसुरी,बाबुलाल,युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत,नारायण कपूकरा,रमेश बी कपुकरा,सोहनलाल, इत्यादि।
One Comment