स्थानीय खबरखास खबर
सरदार पटेल देश की एकता व अखंडता के प्रतीक: स्नेहलता गोस्वामी
बालिका विद्यालय सादडी में राष्ट्रीय एकता दिवस पर बालिकाओं ने देश की एकता व अखंडता की शपथ ली।
श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादडी में राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह पूर्वक कार्यवाहक प्रधानाचार्या स्नेहलता गोस्वामी एवं उप प्रधानाचार्य प्रकाश परमार के सानिध्य में मनाया गया।
शिक्षक नेता एवं उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल एव प्रथम महिला प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई। उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने सरदार पटेल को देश की राष्ट्रीय एकता का वास्तुकार बताते हुये विधार्थियों को राष्ट्रीय एकता व अखंडता की शपथ दिलाई।
- इस अवसर पर भाषण, पोस्टर निर्माण व निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई।
- कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक संस्था प्रधान स्नेहलता गोस्वामी ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन के व्यक्तित्तव व कृतित्व पर प्रकाश डाला व सरदार पटेल को देश कि एकता व अखंडता का प्रतीक बताया।
- उप प्रधानाचार्य प्रकाश परमार ने देश के राष्ट्रीय एकीकरण में सरदार पटेल कि भूमिका पर प्रकाश डाला व उनके जीवन से प्रेरणा लेने को कहा।
कविता कंवर ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर मधु गोस्वामी, प्रकाश मेवाड़ा, मनीषा ओझा, कन्हैयालाल माली, कविता कंवर, वीरमराम चौधरी, पुरूषोत्तम राव उपस्थित रहें। गौरतलब हैं कि 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ माई पटेल की जन्म जयंती व इन्दिरा गांधी कि पुण्यतिथि मनाई जाती हैं।