SBI के क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिंहा ने एसएमई उत्सव पर दी कई जानकारियां

ANA/अरविंद वर्मा
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा में “SME उत्सव” का आयोजन किया गया।
यह एसबीआई के एसएमई (लघु एवं मध्यम उद्यम) व्यवसाय के लिए ग्राहक अधिग्रहण अभियान है, जिसका लक्ष्य विशेष रूप से नए ग्राहकों को लक्षित करना है।
क्षेत्रीय प्रबंधक संतोष कुमार सिंहा ने बताया कि यह अभियान ग्राहक जुड़ाव को बढ़ावा देने, शाखाओं को नए व्यवसाय प्राप्त करने और विकास को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से चलाया गया है। उन्होंने कहा कि एसएमई उत्सव का प्राथमिक लक्ष्य एसबीआई के लिए नए एसएमई ग्राहकों की संख्या बढ़ाना है।
बैंक की प्रमुख योजनाएं:
क्षेत्रीय प्रबंधक ने बैंक के विभिन्न प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी:
- इलेक्ट्रॉनिक डीलर फाइनेंस स्कीम
- वेयरहाउस रिसिप्ट फाइनेंस
- लीज रेंटल डिस्काउंटिंग
- हेल्थ केयर बिजनेस लोन
- एसबीआई कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लोन
साथ ही विभिन्न प्रकार के करेंट अकाउंट्स के बारे में भी जानकारी दी: रेगुलर करेंट अकाउंट, सिल्वर करेंट अकाउंट, गोल्ड करेंट अकाउंट, डायमंड करेंट अकाउंट, प्लेटिनम करेंट अकाउंट तथा रहाउडियम करेंट अकाउंट।
बैंक उपभोक्ताओं की तरफ़ से कुछ समस्याएं भी प्रस्तुत की गईं जिनका क्षेत्रीय प्रबंधक ने तुरंत समाधान किया। उन्होंने पीपीएफ अकाउंट के बारे में जागरूकता फैलाई कि डेढ़ लाख से ज्यादा नहीं एक साल के लिए निवेश किया जा सकता है और पांच वर्षों बाद पार्शियल निकासी की जा सकती है।
उन्होंने सलाह दी कि फाइनेंशियल प्लानिंग रखें और बिजनेस अकाउंट और पर्सनल अकाउंट अलग रखें। खगड़िया में डब्लूएचआर का विकास हो रहा है और नाबार्ड द्वारा गोदाम के लिए सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जमीन और रकम हो तो गोदाम बनाया जा सकता है जिसमें दो करोड़ तक लोन मिल सकता है (शर्त: जमीन एग्रीकल्चर वाली नहीं होनी चाहिए)।
जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत हरिपुर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुलवाने की मांग की गई, जिसपर क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रस्ताव बनाकर शीघ्र भेजने का आश्वासन दिया।
- मुख्य प्रबंधक मनोहर ठाकुर
- एसबीआई एडीबी के मुख्य प्रबंधक कौशलेंद्र कुमार इशार
- बजरंगलाल निर्मल कुमार
- चौधरी मोटर्स के नितिन चौधरी
- त्रिदेव ट्रेडर्स के सुभाष चंद्र साह
- जुबली बजाज के अंकुर कुमार
- निशांत इंटरप्राइजेज के राजेश पोद्दार
- राम प्रकाश सिंह फ्यूल सेंटर के संजीव प्रकाश
- जगदंबा इंटरप्राइजेज के निलेश कुमार