200 से भी अधिक विधार्थियों को मानव सेवा सोश्यल ग्रुप द्वारा स्कुल कीट वितरण
मानवसेवा सोश्यल ग्रुप द्वारा दादर के श्री शांतिनाथजी जैन मंदिर के कोठारी भवन में हुआ साधर्मिक जैन जरूरतमंद विद्यार्थियों को नि: शुल्क स्कूल किट वितरण
सुप्रसिद्ध मंच संचालक,हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजी जैन चाणोद ने कविता के माध्यम से मानव सेवा के लिए लोगों को किया प्रेरित
मानवसेवा सोश्यल ग्रुप मानवसेवा के कई सारे कार्य कर रहा है जैसे हर वर्ष साधर्मिक जैन विद्यायार्थियों को स्कूल किट वितरण करना,स्कूल में फीस भरना,साधर्मिक परिवारों में राशन की व्यवस्था करना,अनुकम्पा दान में टाटा कैंसर हॉस्पीटल के बाहर कैंसर पीड़ित दर्दी एवं उनके साथ आये हुयों को भोजन वितरण करना,हमारे परमपिता परमेश्वर महावीरस्वामीजी के जन्म कल्याणक के शुभ दिन बूंदी के लड्डू वितरण करना,अक्षय तृतीया के शुभ दिन आम-रस पूरी का वितरण करना, जरूरतमंदों के लिए बरसात में छाता एवं ठंडी में कंबल वितरण करना,ऐसे सभी कार्य को लाभार्थी परिवार के सहयोग से होता हैं।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये शनिवार दिनांक 8 जून को दादर के श्री शांतिनाथजी जैन मंदिर के कोठारी भवन प्रागण में मानवसेवा सोश्यल ग्रुप के तत्वावधान में पहले वर्ष की भांति लगातार दूसरे वर्ष भी* लाभार्थी परिवारों के सहयोग से 200 से भी ज्यादा साधर्मिक जैन जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्कूल किट वितरण किया गया। जिसमें जैन समाज के विशिष्ट व्यक्तियों ने पधारकर इस कार्यक्रम की सफलता में चार चांद लगाये।
इस कार्यक्रम में साहित्यरत्न,जैन फुलवारी के संस्थापक आदरणीय *युगराज जैन,वरकाणा तीर्थ के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रवीण लुणिया चाचोङी ,वरकाणा तीर्थ के उपाध्यक्ष प्रकाश चोपड़ा एवं प्रवीण मेहता, समाजसेवी गणपत कोठारी, महावीर लोढ़ा,सज्जनराज रांका,प्रकाश सेठिया,हीरालाल मेहता, विक्रम राठोड़,किरण रांका,अतुल राठोङ जैन,जितेन्द्र जैन बीजापुर,समाजसेविका ममता सुराणा ने अपनी उपस्थिति दी।
साहित्यररत्न युगराज जैन एवं वरकाणा के उपाध्यक्ष प्रकाश चोपड़ा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मानवसेवा सोश्यल ग्रुप द्वारा किये जा रहे ऐसे कार्यक्रम आगे भी होते रहे,उसके लिए मानवसेवा सोश्यल ग्रुप को दोनोंने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मानवसेवा सोश्यल ग्रुप के संस्थापक दिलीप के राठौड़ ने बताया कि लाभार्थी परिवारों के सहयोग से ही यह कार्यक्रम सफल हो रहा है उसके लिए मैं सभी लाभार्थी परिवारों की तहेदिल से खूब-खूब अनुमोदना करता हूं।
इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन देश के सुप्रसिद्व मंच संचालक एवं हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमलजैन चाणोद ने अपनी ओजस्वी एवं तेजस्वी वाणी से किया। उनके द्वारा सुनाईं गई हमारे चौबीस तीर्थंकरों की एक सार्थक कविता को सभी ने खूब पसंद किया और जब वरकाणा तीर्थ के उपाध्यक्ष प्रकाश चोपड़ा ने कहा कि जयंतीभाई के द्वारा किये गये कार्यक्रमों से जो भी मानधन इन्हें मिलता हैं वो सारा का सारा जयंतीभाई मानवसेवा और जीवदया के कार्यों में सदुपयोग करते हैं तो इस पर सभी ने खूब तालियां बजायी।
मानव सेवा सोश्यल ग्रुप द्वारा लाभार्थी परिवारों का तिलक एवं माला से बहुमान किया गया।
उसके पश्चात लाभार्थी परिवार व विशेष अतिथियों द्वारा 200 से भी अधिक जैन विद्यार्थिंयों को स्कूल किट वितरण किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मानवसेवा सोश्यल ग्रुप के संस्थापक दिलीपजी राठोड़ एवं प्रसिद्ध समाजसेवी गणपतजी कोठारी द्वारा मंच संचालक हास्य कवि जयंतीलाल मिश्रीमल जैन चाणोद का स्वागत किया गया।