EDUCATIONNewsSCHOOLशाहपुरा न्यूज

पनोतिया में मनाया विज्ञान दिवस,विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया में वरिष्ठ अध्यापक महेश कुमार कोली के मार्गदर्शन में कक्षा 6 से 8 के बाल वैज्ञानिकों ने आसानी से उपलब्ध हो सकने वाली सामग्री का उपयोग करके विज्ञान के कई सरल प्रयोग का प्रदर्शन किया। बच्चों ने खूब आनंद लिया खेल-खेल में विज्ञान को आसानी से सीखा व समझा।

विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
इस अवसर पर दीर्घ चक्र,दृश्य- श्रव्य, चक्र व त्वरित चक्र के माध्यम से विद्यार्थियों के चार समूह बनाकर विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता अजय छिपा, रवि प्रकाश शर्मा,ओमप्रकाश चौधरी के द्वारा सम्पन्न की गई। विजेताओं को पारितोषिक भी प्रदान किए गए।


यह भी पढ़े   रायला में नकली पार्टस बेचते युवक गिरफ्तार, नकली टाटा जेन्यून डेफ 21 बाल्टियां जप्त


इस अवसर पर प्रधानाचार्य विपिन कुमावत, जगदीश प्रसाद तेली ,गोपाल लाल कुम्हार ,प्रकाश चंद्र सेफट व प्रिंस सिंह चौहान भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर साइबर पीस कॉर्प्स वालंटियर के रूप में कार्य करते हुए महेश कुमार कोली ने बच्चों को साइबर सुरक्षा के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button