विज्ञान शिक्षक प्रायोगिक कार्य द्वारा शिक्षण को सहज व सरस बनाएं-सीरवी
Science teacher should make teaching easy and interesting through practical work – Seervi
सादड़ी। विज्ञान शिक्षक प्रायोगिक कार्य द्वारा कक्षा शिक्षण को सहज व सरस बनाएं ताकि विद्यार्थियों में विज्ञान का भय खत्म हो। उक्त उद्गार जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के उप प्रधानाचार्य मांगी लाल सीरवी ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आयोजित दो दिवसीय कक्षा 9व10की पाठ्यपुस्तक पर आधारित प्रायोगिक कार्य का विज्ञान विषयाध्यापकों के प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में व्यक्त किए।
सीरवी ने कहा कि विज्ञान शिक्षक विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करे, उनमें छिपी वैज्ञानिक प्रतिभा को पहचान कर उसे प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि विज्ञान शिक्षक सीखने के प्रतिफल के आलोक में विद्यार्थियों को सीखने के अवसर प्रदान करे।दक्ष प्रशिक्षक मोहनलाल जाट ने दो दिवसीय प्रशिक्षण में कराएं गए प्रायोगिक कार्यों की जानकारी दी।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस समारोह में सर्वप्रथम प्रधानाचार्य विजय सिंह माली द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान बगड़ी नगर के उप प्रधानाचार्य मांगी लाल सीरवी व दक्ष प्रशिक्षक मोहनलाल जाट का स्वागत किया। प्रशिक्षणार्थी जीवराज जाट, शिवपाल सिंह ने अनुभव कथन किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उल्लेखनीय है कि इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में देसूरी रानी बाली सुमेरपुर ब्लाक के विज्ञान विषय के 32 वरिष्ठ अध्यापकों ने भाग लिया।