NewsShort Newsशाहपुरा न्यूज
एसडीएम ने किया अन्नपूर्णा रसोई का निरीक्षण किया
शाहपुरा
एसडीएम निरमा बिश्नोई ने गुरुवार को शाहपुरा शहरी क्षेत्र में संचालित तीनों श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान रसोई की व्यवस्था सुचारू मिली, लेकिन नए बस स्टैंड स्थित रसोई पर साफ-सफाई में कमी नजर आई। जिसको लेकर एसडीएम ने दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने श्री अन्नपूर्णा रसोई की पाकशाला, भंडार घर, टोकन काउंटर की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। जिसमें अन्नपूर्णा रसोई की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस दौरान रसोई संचालक से एसडीएम बिश्नोई ने खाना खाने वाले व्यक्ति के कूपन काटने सहित अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और स्वयं ने 8 रुपये का कूपन कटवा कर भोजन की गुणवत्ता को चखा।
यह भी पढ़े
- देवासी समाज के युवा गायों को खिला रहे है गुड़ एवं हरा चारा
- विद्या भारती के मनोहरलाल सोलंकी प्रांत स्तरीय प्रधानाचार्य बैठक बाड़मेर में सम्मानित
- रानी जैन युवा मंडल के चुनाव में युवा पार्षद मनीष मेहता बने जैन युवा मंडल के अध्यक्ष
- झाला की चौकी में मनाया मजदूर दिवस
- ढोला में डिवाइडर से टकराने से बाइक सवार रामलाल मेघवाल की मौत
Loading ...
Hey! Do you use Twitter? I’d like to follow you if that would be ok. I’m absolutely enjoying your blog and look forward to new updates.