श्री धोणेरी वीर मामाजी मंदिर की दूसरी वर्षगाठ जूना खेड़ा केरापुरा पावन धन्यधरा पर भव्य मेला होगा
बाली उपखंड क्षेत्र के जूना खेड़ा केरापरा देवनगरी आध्यात्मिक नगरी के नाम से प्रख्यात जूना खेड़ा केरापुरा गांव की पावन धन्यधरा पर दूसरी वर्षगाठ भोपाजी लाखाराम देवासी, कोटवाल चतराम देवासी श्री धोणेरी वीर मामाजी महाराज का भोपाजी लाखाराम देवासी, कोटवाल चतराम देवासी, दो दिवस्य भव्य दिव्य लक्की मेला दिनांक 15,16, गुरुवार, शुक्रवार, को महाप्रसादी, भजन संध्या जूना खेड़ा केरापरा गांव में श्री धोणेरी वीर मामाजी मंदिर प्रागण मे गुरुवार की रात को भजन महाप्रसादी, संध्या मे पहुचे जिसमें जाने माने भजन गायक कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुतियां देगे।
मंच संचालक रणजीत देवासी, गायक कलाकार सोनू सिसोदिया एन्ड पार्टी भक्ति भजनों की मधुर धुनों से नत्य कलाकार सोहन मारवाड़ी पाली,पूजा मारवाड़ी जोधपुर ने झूमने का आनंद उठाया मेले में मामाजी के दरबार में भक्तो ने मत्था टेका। मेले में भामाशाओ ने बढ़चढ़ कर भाग लिया वही मेले में आने वाले भक्तो के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था भी की गई.
Hello there! Would you mind if I share your blog with my twitter group? There’s a lot of folks that I think would really appreciate your content. Please let me know. Thank you