इन्टेक की प्लास्टिक डिस्पोजेबल हटाओ, विरासत बचाओ पर संगोष्ठी आयोजित
- भीलवाड़ा
प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओ को प्रमाण-पत्र प्रदान किये
इण्डियन नेशनल ट्रस्ट फॉर आर्ट एण्ड कल्चरल हेरिटेज, भीलवाड़ा द्वारा पर्यावरण पखवाड़े के तहत आज ‘प्लास्टिक डिस्पोजेबल हटाओ, विरासत बचाओ’ पर संगोष्ठी का आयोजन रूडसेट संस्थान, सुवाणा पर किया गया। इन्टेक कन्वीनर बाबूलाल जाजू ने प्रशिक्षु छात्र-छात्राओं से पर्यावरण संरक्षण एवं पौधारोपण के प्रति प्रेरित किया। जाजू ने पॉलिथिन के घातक परिणामों के बारे में चर्चा करते हुए कहा कि प्लास्टिक डिस्पोजेबल सामग्री को किसी भी प्रकार से नष्ट नहीं किया जा सकता है, यह जमीन में डालने से न तो गलती है और न सड़ती है, इसके उलट यह वर्षाजल को जमीन में जाने से रोकती है एवं भूमि की उर्वराशक्ति को कम करती है.
इसे जलाने से यह पर्यावरण को प्रदूषित करती है। इन्टेक पदाधिकारी सीए दिलीप गोयल ने छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक डिस्पोजेबल सामग्री का उपयोग नहीं करने एवं विरासत संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई। इन्टेक विद्यालय गतिविधि प्रभारी गुमानसिंह पीपाड़ा ने इन्टेक संस्था का परिचय दिया। संगोष्ठी के दौरान पर्यावरण संरक्षण से संबंधित प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन हुआ जिसके 13 विजेताओं को प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। इस अवसर पर रूडसेट संस्थान के दिनेश तोमर, प्रवीण कुमार, कुलदीप मीणा, मीनाक्षी, रविन्द्र चोपड़ा का सहयोग रहा।