शाहपुरा में सेन जंयती हर्षोल्लास से मनाई
शाहपुरा।
सेन समाज शाहपुरा द्वारा अपने आराध्य देव सेन जी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।
समारोह के मुख्य अतिथि संरक्षक लादू लाल सरवाडा और अध्यक्षता महावीर प्रसाद सेन फुलिया खुर्द ने की। समारोह में संरक्षक लादू लाल सरवाडा ने सेन जी महाराज की जीवनी पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेन फुलिया खुर्द ने समाज के प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर सेन समाज छात्रावास में सुंदर काण्ड का पाठ संगीतकार और कथावाचक गोविंद जी शर्मा के द्वारा किया गया। मंच संचालन सचिव सत्यनारायण रूणवाल द्वारा किया गया। महासचिव महावीर राणा की तरफ से सभी समाज के आये हुए महानुभावों का स्वागत और अभिनन्दन किया। समारोह में मिडीया प्रभारी चंद्र प्रकाश बनेकडियां, कोषाध्यक्ष गुलाब चौहान, उपाध्यक्ष महेश खटोड़ ने अपने सम्बोधन में समाज को एक रहकर विकास कार्यों पर जोर दिया।
अध्यक्ष महावीर प्रसाद सेन फुलिया खुर्द ने कहा रैली नहीं निकाला एक प्रशंसनीय कार्य है। इस से आम नागरिकों को परेशानी होती है और खर्चा भी ज्यादा होता है। ये ही खर्चा समाज के विकास में योगदान साबित हो सकता है। अंत में सभी सेन बंधु , नारायणी सेना के सदस्यों, नारायणी सेना संस्थान की स्थापना के बारे में जानकारी दी। तथा भोजन का आयोजन भी रखा गया।
अंत में महेश खटोड़ ने सभी का पधार ने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
It¦s actually a cool and useful piece of info. I am glad that you shared this useful info with us. Please stay us up to date like this. Thanks for sharing.