Short Newsशाहपुरा न्यूज
शाहपुरा एडीजे ने उपकाराग्रह का किया निरीक्षण

- शाहपुरा
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के जेल बंदी अभियान के तहत सोमवार को जिला एवम् सेशन न्यायाधीश भीलवाड़ा (एडीजे )अजय शर्मा के निर्देशानुसार अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश सानिया हाशमी द्वारा शाहपुरा उपकारागृह का निरीक्षण किया।
उपकारागृह में बंदियों की जानकारी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित बंदियों के लिए कानूनी सेवा, बिजली, पानी, खाना, स्वच्छता वह स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाएं एडीजे शर्मा ने देखी। इस दौरान कारागृह प्रभारी प्रहलाद गुर्जर , रवि शंकर एवं पीए गिर्राज, तालुका सचिव शिवराज धाकड़ व पीएलवी अभय गुर्जर आदि मौजूद रहे। न्यायालय परिसर में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित मीटिंग की गई।
Hi there, I found your site by way of Google at the same time as looking for a comparable subject, your site got here up, it appears to be like great. I’ve bookmarked it in my google bookmarks.