शाहपुरा न्यूजShort News
शाहपुरा जिला परिषद में ACO के पद पर शर्मा ने पदभार संभाला
- शाहपुरा
जिला परिषद शाहपुरा के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रिक्त पद पर राज्य सरकार द्वारा RDS अमित कुमार शर्मा को लगाने के फलस्वरुप आज 13 जून को कार्यालय में पदभार ग्रहण किया.
जिला परिषद के स्टाफ मोहम्मद इरशाद सहायक प्रशासनिक अधिकारी, प्रेम मीना कॉर्डिनेटर नरेगा, ईश्वर गुर्जर कॉर्डिनेटर SBM, आदि ने स्वागत कियाl
इसी बीच ACEO द्वारा जिला परिषद एवं पंचायत समिति के कार्मिकों से मीटिंग कर राज्य सरकार की योजनाऔ की प्रगति पर चर्चा कर निर्देश प्रदान किएl विकास अधिकारी जहाजपुर एवं शाहपुरा से जिले का फीड बैंक लियाl