शाहपुरा न्यूजShort News
विधायक भाटी को धमकी के मामले में शाहपुरा में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन, भाटी की सुरक्षा की मांग की

शाहपुरा
इसके विरोध में शाहपुरा में स्थानीय राजपूत समाज ने जय राजपूताना संघ के बैनर तले जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया तथा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा। जिसमें बताया कि लोकतंत्र में वोट देने का तथा चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है लेकिन शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी को हाल ही में सोशल मीडिया के माध्यम से गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई है। इसको लेकर समाज जन चिंतित है और विधायक भाटी और उनके परिवार को विशेष सुरक्षा दिलाई जाने की मांग करते हैं। इस दौरान हेमेंद्र सिंह मुहला,चंद्रवीर सिंह बामनिया, महावीर सिंह, अजय प्रताप सिंह, नरेंद्र सिंह कानावत, विजेंद्र सिंह चंद्रपाल सिंह, इंद्र प्रताप सिंह सहित कई समाज जन मौजूद रहे।
