शौर्य जागरण यात्रा का बाली में हुआ भव्य स्वागत, धर्म सभा का हुआ आयोजन
आज बाली में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बाली के तत्वाधान में शौर्य जागरण यात्रा का बाली में प्रवेश पर साधु संतो की निश्रा में भव्य स्वागत एवं धर्म सभा का आयोजन हुआ।
धर्म सभा संयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की रथ यात्रा का बाली के रडावा से ढोल नगाड़ों के साथ बाली में प्रवेश हुआ। धर्म सभा में बजरंग दल राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, महामंडलेश्वर संतोष दास महाराज, गादीपति कृष्ण उपासक महेंद्र सिंह राणावत, महंत बालक नाथजी, योगी सूरजनाथ देव दरबार खिमेल, प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी, विहिप संरक्षक अमृत परमार, नरेश बोहरा, जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, खेताराम सुथार, जिला मंत्री शैतान सिंह, नगर अध्यक्ष प्रवीण टेलर ने श्री राम, श्री हनुमान भारत माता को दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम शुरुआत की।
- सभी संतो एवम अतिथियों का शाल, साफा, एवम माला एवम दुपट्टा से जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, प्रवीण टेलर, संयोजक नरेन्द्र परमार ने स्वागत किया।
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नीरज दोनेरिया ने राम जन्म भूमि अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्रतिष्ठा जनवरी माह 2024 में होने का आगाज किया एवम उस दिन संपूर्ण भारत वर्ष में जागरण निमित बजरंग दल शौर्य जागरण रथ यात्रा निकल रही है। हमे देश के लिए समर्पण की जरूरत है तन मन धन से हम देश के लिए कुछ कर सके ऐसा आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में संयोजक नरेन्द्र परमार ने धर्म सभा में पधारे हुए संतो एवम अतिथियों एवम महानुभावों का आभार प्रकट किया। एवम कार्यक्रम निमित प्रशासन, नगरपालिका एवम धर्म सभा में सहयोगियों को धन्यवाद दिया। कारसेवकों के योगदान को भुला नही जा सकता। कार्यक्रम में प्रांत मंत्री परमेश्वर जोशी ने नीरज गर्ग बजरंग दल जिला सह संयोजक, निखिल चौहान प्रखंड सह संयोजक, नगर संयोजक दीपक प्रजापत एवम नगर सह संयोजक जयेश कुमावत की घोषणा कर दुपट्टा से स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री शैतान सिंह बिरोलिया ने किया।
कार्यक्रम में लखमाराम परमार, वनाराम जणवा, देवेंद्र दवे, नंदू मेवाडा, थानसिंह राव, सुरेश कंसारा, रतन पूरी, भरत चौधरी नपा अध्यक्ष, विस्तारक दिलीप सिंह, सूजा राम, विनोद शर्मा, मदनसिंह राव, अमित देवगन, हितेश माली, नेतीराम जनवा, मदनसिंह राव, नरेश वर्मा, गुलशन मारू, अशोक अग्रवाल, ललित वैष्णव, रतन सिंह, राजेंद्र सिंह का सहयोग रहा.