श्री पार्श्वनाथ उम्मेद महाविद्यालय में कंप्यूटर ट्रेनर कम प्रोग्रामर के पद पर कार्यरत चंद्रेश शर्मा अपनी अधिवार्षिकी की आयु पूर्ण करने पर दिनांक 30 अप्रैल 2024 को सेवानिवृत्त हुए
शर्मा ने महाविद्यालय में कुल 35 साल तक अपनी सेवाएं दी। कॉलेज सभागार में संस्था सह-सचिव अशोक परमार, सीईओ डॉ. सुरेश चंद्र अग्रवाल, संस्था सदस्य अमित मेहता एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. गौतम शर्मा की उपस्थिति में सेवानिवृति कार्यक्रम आयोजित हुआ । इस अवसर पर सह-सचिव परमार ने कहा कि शर्मा ने अपने 35 वर्ष का कार्यकाल ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाया। सीईओ डॉक्टर सुरेश चन्द्र अग्रवाल ने शर्मा को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की तथा प्राचार्य ने शर्मा की कार्यशैली एवं व्यवहार पर प्रकाश डाला। डॉ ललित कुमार ने चंद्रेश शर्मा के सम्पूर्ण स्टाफ के साथ उनके सरल एवं सौहार्दपूर्ण व्यवहार की प्रशंसा की। इस अवसर पर कनकराज सावंत राज लोढ़ा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ ब्रिज राज सिंह वाघेला एवं चंद्रेश शर्मा के परिवार के सदस्य अनिल शर्मा,अरुण शर्मा,अनिरुद्ध शर्मा,संगीता शर्मा,राधिका शर्मा एवं महाविद्यालय के समस्त कार्मिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित मंच संचालन डॉ युधिष्ठिर शर्मा ने किया।
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks
Hello would you mind letting me know which web host you’re working with? I’ve loaded your blog in 3 different web browsers and I must say this blog loads a lot faster then most. Can you recommend a good web hosting provider at a fair price? Thanks a lot, I appreciate it!