श्री सीमेंट कर्मचारी संघ ने विभिन्न विधालयो में किया पौधारोपण
लोकेशन – श्री सीमेंट ब्यावर
झुंठा ब्यावर / रायपुर – ब्यावर:- मंगलवार को श्री सीमेंट कर्मचारी संघ द्वारा आज विभिन्न स्कूलों में वृक्षारोपण करके दिया
पर्यावरण का संदेश महामंत्री शंकर सिंह रावत ने बताया कि आज प्राथमिक विद्यालय भांडो का बाडिया (शामगढ़) व प्राथमिक विद्यालय ग्राम श्योपुरा (देवमाली) तथा सुवावा ग्राम पंचायत के फतेहपुर-1 उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में वृक्षारोपण किया जिसमें नीम, गुलमोहर, शीशम, पीपल, बरगद, जामुन, अमरूद, आदि छायादार एवं फलदार पौधे लगाकर सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने घर पर एक-एक पौधा लगाने हेतु प्रेरित किया। संरक्षक दिलीप सेन, अध्यक्ष मोहन सिंह, दिलीप टाँक, ने इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय मजदूर संघ की रीति नीति एवं पर्यावरण की जानकारी दी इस मौके पर मोहनसिंह,शंकरसिंह, दिलीप सेन, दिलीप टॉक, अजीतसिंह, भगवानसिंह, सोहनसिंह, जगदीश बुला, फतेहपुर-1 प्रधानाचार्य विष्णु प्रकाश शर्मा, प्रदीप बुला, प्रकाश यादव, भांडा का बडिया प्रधानाचार्य चुन्नीलाल गहलोत, श्योपुर, देवमाली प्रधानाचार्य घनश्याम शर्मा,महेंद्रसिंह,इस मौके पर मौजूद रहे