सादडी। प्रजापत समाज की आराध्य श्रीयादे माता मंदिर के पाटोत्सव कार्यक्रम की शनिवार शाम सांझी मंगल गीतों के साथ हुई शुरुआत। श्री श्रीयादे माता का वार्षिक मेला 22 फरवरी को भरेगा एक शाम श्री श्रीयादे माता के नाम भक्ति संध्या 21 फरवरी को होगी इस दौरान सामाजिक प्रतिभाओं का बहुमान होगा।
श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादेवी प्रजापति युवा नारी शक्ति संघठन सादड़ी के सानिध्य में पांच दिवसीय महिला मंगल गीत सांझी कार्यक्रम की शुरुआत हुई मेले के पूर्व संध्या पर 21 फरवरी रात भक्ति संध्या होगी इसे लेकर शनिवार शाम चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल सहित विविध ग्राम पंचों की बैठक हुई जिसमें पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी।
यह भी पढ़े सरस्वती विद्या मंदिर में नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षक गोष्ठी आयोजित
चौताला उपाध्यक्ष फुलचंद कपुकरा,नथाराम भंबोरिया, घीसुलाल,हीरालाल, वरिष्ठ सलाहकार मांगीलाल लुणिया व युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि प्रजापति न्योति नोहरा द्वारा में संत हुकुम भारती जी, संत धीराराम, गोविंद बल्लभ दास पिंडवाड़ा, महेंद्र सिंह जी मांगलियागुड़ा, भगवान भारती, महादेव भारती की निश्रा में गुरुवार सुबह ध्वजारोहण यज्ञ अनुष्ठान व वरघोड़े के साथ शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रतिभाओं का बहुमान होगा वरघोड़ा निकाला जाएगा शनिवार से महिला सांझी मंगल गीतों की शुरुआत हुई.
मेला व्यवस्थाओं के लेकर समाज बैठक में उपाध्यक्ष फूलचंद्र, कालूराम कन्हैयालाल, सचिव कपुरचंद जलवानिया, मोहनलाल कपुकरा, नथाराम भंबोरिया, शंकरलाल लुणिया, ओगडराम मोरवाल, नारायण लुणिया, भगवानलाल कपुकरा, घीसुलाल बौतोरिया, बाबूलाल कवाड़िया, केसाराम मोरवाल, किकाराम लुणिया, हीरालाल मोरवाल, दरगाराम, शंकरलाल चंदवानिया, प्रकाश लुणिया, बाबुलाल, मांगीलाल, लखमाराम, पुखराज, मनाराम, रामलाल, नारायणलाल, बाबुलाल,जुगराज, चंपालाल,दिपाराम, फुलचंद, दिलीप, अशोक, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत सादड़ी, प्रवीण एम,छगन लुणिया, नारायणलाल, रमेश, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, चेनाराम, मदन, मोहित, सुरेश, गोपाल, रामलाल, किशोर, प्रमोद, मुकेश, मालाराम, प्रवीण, शिवलाल, मदन, सहित कहीं प्रबुदजनों के विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी।
यह भी पढ़े विकसित भारत विकसित राजस्थान संवाद कार्यक्रम आयोजित
My wife and i were so lucky when John could do his reports via the precious recommendations he came across in your web pages. It’s not at all simplistic to just find yourself offering helpful hints which most people could have been selling. And we fully understand we now have you to give thanks to for this. The illustrations you’ve made, the simple site navigation, the friendships you will make it easier to foster – it’s got many impressive, and it’s leading our son and us believe that this theme is excellent, which is very serious. Many thanks for all!