News
बाली से श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली की वैष्णोदेवी यात्रा रवाना
आज श्री वैष्णोदेवी माता मंडल मुंबई बाली के तत्वाधान में श्री वैष्णोदेवी माता मंडल की लगातार 12 वी यात्रा श्री अमृत परमार निवास स्थान से शुभारंभ हुई।
आयोजक नरेन्द्र परमार ने बताया की यह यात्रा पांच दिवसीय 27.09.23 से 02.10.23 को समापन होगी। यात्रा में 41 गावो के 71 सदस्य बंधुओ का समावेश है। यात्रा श्री चारभुजा नाथ की आरती के साथ बाजे गाजे के साथ प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा को माल्यार्पण कर शुभारंभ हुई। यात्रा शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व विधायक अमृत परमार, वि हि प जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत,रमेश कितावत, रमेश कोठारी, महिपाल राठौड़, महावीर सिंह देवडा, प्रमोद जैन, चुन्नीलाल चौधरी पूर्व न पा अध्यक्ष एवम सदस्य गण उपस्थित रहे।