32वी वर्षगांठ पर श्रीयादे माता के चढ़ाई ध्वजा, धूमधाम से निकाला वरघोड़ा, समाज की 101 प्रतिभाओं का बहुमान
सादड़ी
प्रजापति कुम्हार समाज की आराध्य श्रीयादें माता मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की 32वीं वर्षगांठ हर्षोउल्लास के साथ मनाई गई. एक शाम श्रीयादें माता के नाम भक्ति संध्या में श्रद्धालु जमकर थिरके गुरुवार सुबह यज्ञ अनुष्ठान के साथ ध्वजा चढावे की रस्म अदायगी के बाद वरघोड़ा मंदिर से अम्बेडकर नगर स्थित समाज के न्याति न्योरे तक धूमधाम के साथ निकाला तथा सामाजिक बैठक में समाज की 101 प्रतिभाओं का बहुमान किया गया.
प्रजापति समाज आना, सादड़ी व मेवाड़िया चौताला समाज की ओर से आराध्य श्री श्रीयादे माता का दो दिवसीय वार्षिक मेला संपन्न हुआ मेले में आना मेवाड़ीया सादड़ी चौताला 50-52 गांव से हजारो समाज बंधू महिलाए और पुरुष पारंपरिक वेश ( DRESS CODE ) में पहुंचे।
प्रजापति समाज संत हुकुम भारती जी, श्री कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह जी राणावत, भगवान भारती व महादेव भारती महाराज की निश्रा में गुरुवार सुबह 8 बजे ध्वजा चढ़ावें की रस्म समाज के प्रबुद्ध जन के सहयोग पूरी हुई जिसके बाद श्रीयादें मंदिर से धूमधाम से वरघोड़ा निकला जो अंबेडकर नगर समाज न्योति नोहरा पहुंच प्रतिभा सम्मान व सामाजिक बैठक में विलीन हुआ.
सुसज्जित रथ में श्रीयादें प्रतिमा व डीजे पर नाचे झूमती राजस्थानी परिधान में सजे नवयुवा युवतियां आकर्षण केंद्र नजर आए
उड़ती गुलाल के साथ लहराती ओम व धर्मध्वजा संग जयकारे लगाते रहे समाज सेवी दुर्गा सिंह राठौड़,किशोर भाटी, पार्षद रमेश प्रजापत, चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल, फूलचंद कपुकरा, कपुरचंद जलवानिया ,नेनाराम, नारायण लुणिया, घीसुलाल, नथाराम भंबोरिया, ओगड़राम, मांगीलाल लुणिया, कन्हैयालाल, शंकरलाल, हिरालाल, बाबुलाल, प्रतापराम, सहित प्रबुदजन की उपस्थिति में समाज के युवा कार्यकर्ताओ ने दो दिवसीय मेला में सभी तरह की व्यवस्थाओं को देखा।
यह भी पढ़े रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं ने सीखे आत्म रक्षा के गुर
श्रद्धालुओं ने लगाई चढ़ावें की बोलियां
प्रजापति समाज न्योति नोहरा में संत 1008 परम पूज्य हुकम भारती जी महाराज मांडीगड़ एवं मामाजी उपासक एवं श्री कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह राणावत के सानिध्य में एक शाम श्री यादें मां के नाम भक्ति संध्या की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर हुई भजन कलाकार अशोक प्रजापत बालोतरा मनोहर प्रजापत मुण्डारा व नई दिल्ली से मनोज रिया एंड पार्टी कलाकार ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया भजन संध्या के मध्य रात्रि मामाजी उपासक एवं श्री कृष्ण भक्त महेंद्र सिंह जी राणावत ने उपस्थित जन समुदाय को समाज में चलित कुप्रथा एवं नशा मुक्ति, समाज में संगठित रहने और अपने बाल गोपाल को शिक्षा के साथ दीक्षा (सुसंस्कार) देने का आग्रह किया चौताला अध्यक्ष मांगीलाल मोरवाल, फुलचंद कपुकरा, कपुरचंद जलवानिया, भगवानलाल, नथाराम भंबोरिया, केसाराम, भंवरलाल, कन्हैयालाल, घीसुलाल, आशाराम, थानाराम, जीवराज, पूरणमल जलवानिया, खीमाराम, पुखराज, ओटाराम, पुनाराम, कालुराम, कस्तुरचंद, रामलाल, मांगीलाल, कपुरचंद, नरीगराम, धनाराम, शैक्षिक संस्थान खुडाला के अध्यक्ष लच्छाराम प्रजापत, 31 परगना सुमेरपुर के अध्यक्ष धर्माराम बेड़ा, कपूराराम नगरिया, हस्तीमल, गणेश राम सुमेरपुर युवा संगठन अध्यक्ष, नैनाराम, नारायण लुणिया, किकाराम, भुराराम, रुपाराम, लखमाराम, रामलाल, लालाराम, हीरालाल, बाबुलाल, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत पार्षद, जगदीश कुमार, कृष्ण कुमार, भंवरलाल देसूरी, वेलाराम केसुली, मुलाराम, प्रेमराज, रमेश राजपुरा, रमेश सुमेर, मांगीलाल, प्रकाश बौतोरिया, संजय, प्रकाश लुणिया, रूपाराम लाम्पी, सुरेश भम्बोरिया, मांगीलाल मुठाणा, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (पार्षद) सादड़ी, प्रवीण एम, छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, सुरेश, गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम, प्रमोद, रामलाल, मदन, मालाराम, किशोर, सुरेश, राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद, गौरव, प्रवीण, शिवलाल, मदन, ताराचंद, मुलचंद, गोपाल, राकेश, किशोर, कमलेश, मनीष, अशोक, फुलचंद, बगदाराम, हरीश, प्रकाश, किशन, नगराज, विजु, युवा नारी संगठन अध्यक्ष नीमा, गंगा, लता, ममता, भावना, जशोदा, जसु, मनीषा, लता, रविना, भावना, सहित कहीं प्रब्रुदजनों ने सहयोग किया।