भयकर गर्मी मे बेज़ुबान जीवो के लिए पानी टेंकर की जा रही है व्यवस्था
बूँटिवास
झुं ठा बयावर / रायपुर – बूँटीवास क्षेत्र में कामधेनु सेना और सेवाभारती बूँटीवास ग्रुप में भामाशाहो के सहयोग से इस भीषण गर्मी में बेसहारा गोवंश एवं वन्यजीवों के लिए परियोजनाओं की व्यवस्था की जा रही है! कामधेनु सेना के बयावर जिला महासचिव त्रिलोक देवासी बूँटीवास ने बताया कि इस भीषण गर्मी में जा रहा आमजन के पीने की पानी की समस्या है और इसी पर जीव व पक्षियों के लिए भी यह समस्या बनी हुई है। इस समस्या को देखते हुए कामधेनु सेना और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने एक मुहिम शुरू की है, जिसमें पानी की सार्वजनिक खेलों को पानी के टैंकों से भरना शुरू किया गया है, ताकि बेसहारा गोवंश एवं वन्य जीव पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके! विनोद कुमावत (जिला प्रवक्ता कामधेनु सेना) ने बताया कि यह मुहिम पूरी गर्मियों में जब तक किस्मत की बरसात नहीं हो जाती, तब तक खुल जाएगी
वही युवाओं का कहना है कि इस मुहिम के तहत आबादी क्षेत्र के बाहर बनी खेलों को भरने का विशेष ध्यान रखा जा रहा है! इस मुहिम के तहत पोखरिया का बाड़ा मे गणेश सिंह राठौड़ ने और नैनाजी का बाड़ा मे मोहन सिंह रावत (वरदपंच) ने यह दोनों की व्यवस्था बनाई है! मुहिम मे जीवप्रेमियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं जिससे ये सेवा सुखरु रूप से चल रही है!