भीलवाड़ा न्यूज

सिंधु सभा ने होली पर लिया महामण्डलेश्वर हंसराम से आशीर्वाद

भीलवाड़ा, पेसवानी

भारतीय सिंधु सभा जिला एवं नगर इकाई के सभी सदस्यों द्वारा होली के अवसर पर हरि शेवा धाम के महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम उदासीन, गोविंद धाम दरबार के महंत गणेश दास, पूज्य दादा साहब झूलेलाल मंदिर एवं मां इच्छा पूर्णि मंदिर की माता पारी माता से आशीर्वाद लिया।

जिला प्रवक्ता पंकज आडवाणी ने बताया कि इस अवसर पर भारतीय सिंधु सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा वैवाहिक रिश्तों एवं उनके टूटने संबंधी समस्याओं एवं उनके समाधान पर विचार-विमर्श किया गया। बाद में ढोलक की थाप पर भजन एवं कीर्तन गाकर होली महोत्सव मनाया गया। जिसमें वीरुमल पुरसानी, परमानंद गुरनानी, लालचंद नथरानी, परमानंद सोनी, किशोर कृपलानी, भगवान दास नथरानी, ओमप्रकाश गुलाबानी, धीरज पेशवानी, गंगाराम पेशवानी कमल वेशनानी, आसनदास लिमानी, दौलतराम सामतानी, ढालुमल सोनी, बलराम किशनानी, जितेन्द्र रंगलानी व मनीष सबदानी आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े   कारोई मे ठाकुर जी संग खेली…फूलो की होली

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button