टीम एएमपी के रोजगार मेले में हुनरमंद युवक युवतियों को मिली नौकरियां
- कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की रिपोर्ट
शनिवार को एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल व आईफा प्लेसमेंट के तत्वधान में हलीम डिग्री कॉलेज में निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी और राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने किया।
इस रोजगार मेले में सबसे अधिक आई टी आई डिप्लोमा होल्डर, आईटी सेक्टर, टेलीकॉलर, प्राइवेट स्कूल टीचर्स, पीकर फूटर, मार्केटिंग, सेल्स, बैक ऑफिस, हॉस्पिटल की जॉब सबसे अधिक युवक युवतियों ने हासिल किया। इस रोजगार मेले में 40 कंपनियों ने हजारो बच्चों का इंटरव्यू लिया। नौकरी पाने वाले युवक युवतियों ने टीम एएमपी को इस आयोजन के लिए दुआएं दी। टीम ए एम पी के स्टेट सेक्रेटरी अबरार अली व एएमपी कानपुर चैप्टर हेड रिज़वान अंसारी ने शहर गणमान्य लोगों का इस आयोजन में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।
इस अवसर मुख्य रूप से सभासद शिबू अंसारी, डॉ मुबारक अली, मजहर अब्बास नकवी, आरिफ मार्टिन, शाहिद कमरान, शरीफ़ अहमद, हस्सान अंसारी, राकिम सुल्तान, मो० ज़ीशान, अशफाक सिद्दीकी, शेख़ उमर, लियाक़त अली व सभी वोलेंटियर मौजूद रहे।