News
ब्यावर कैंपेन के तहत हेल्पिंग हैंड यूथ सोसायटी ब्यावर ने किया वृक्षारोपण
ब्यावर
ब्यावर, अजमेर से विष्णुदत्त छायान
ब्यावर, हरा भरा ब्यावर बनाने के संकल्प के लिए मदद करने वाले यूथ सोसायटी ब्यावर के युवा सदस्यों ने सेंदड़ा रोड स्थित श्री नृसिंह अग्रसेन जैन विद्यापीठ में गहन वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की। ब्यावर नगर परिषद के सभापति श्री नरेश कनौजिया के मुख्य आतिथ्य में 70 वृक्ष लगाए गए। इस अवसर पर आध्याशी अध्यक्ष श्री सुनील कुमार यादव भी उपस्थित थे।
हेल्पिंग हैंड यूथ सोसाइटी ब्यावर के जैनम मेहता, वंदन बोहरा, युग परिहार, हर्षित प्रजापति, मोहित सिंह चौहान, शाश्वत जोशी सहित बड़ी संख्या में अतिथि गण क्षेत्रीय नागरिक उपस्थित थे।
हेल्पिंग हैंड यूथ सोसाइटी ब्यावर के वंश लोढ़ा ने बताया कि सोसाइटी द्वारा 500 टन के तनों से लेकर परवरिश का जिम्मा लिया गया है।
मुख्य अतिथि सभापति श्री नरेश कनौजिया ने शहर के सेवाभावी नवयुवकों को सहायता प्रदान करते हुए युवा समाज से प्रेरणा लेते हुए हरित क्रांति के लिए समर्पित वार्षिक सेवानिवृत्ति हेतु आगे आने का आह्वान किया।
नगर परिषद आयुक्त एवं सभापति का चयन करें।