National NewsLocal News

शिक्षा के प्रसार से ही समाज सुधार संभव- लेखक भंवर मेघवंशी

समारोह की विशिष्ठ अतिथि कंचन आईएएस एकेडमी गांधीधाम की निदेशक श्रीमती कंचन सरियाला ने कहा कि अम्बेडकर को महिलाओं को जीना सिखाया। आज महिलाएं सीएम व डीएम बन सकती हैं,यह बाबा साहब की देन हैं। संविधान ने भगवान के मंदिर में जाने के अधिकार दिलाए। इसलिए बाबा साहब को भूलकर कभी कोई कदम आगे मत बढ़ाना। क्योंकि प्रसूति अवकाश व श्रमिकों के घण्टे बाबा साहब ने निश्चित कराए।

देसूरी। पाली जिले के देसूरी उपखंड स्थित कोलर ग्राम में रविवार को आयोजित हुए श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान के आठवें प्रतिभा संपन्न समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कहा चर्चित लेखक भंवर मेघवंशी ने कहा कि शिक्षा के प्रसार से ही समाज सुधार संभव हैं। खुशी इस बात की हैं कि यह पिछड़ा समाज अब तेजी से सामाजिक सुधार की प्रक्रिया से गुजर रहा है।
उन्होंने कहा कि देखने में तो यह प्रतिभा सम्मान समारोह मेघवाल जाति का आयोजन है,लेकिन यह जातिवादी आयोजन कतई नही हैं। वास्तव में यह बाबा साहब व भगवान बुद्ध के संदेश को फैलाने का काम कर रहा हैं। उन्होंने कहा कि अब हमें बड़े-बड़े शैक्षणिक संस्थान बनाने की जरुरत हैं। उन्होंने इस दिशा में काम कर रहे हनुमानगढ़ के बोधि फाउंडेशन के काम की सराहना की।

WhatsApp Image 2024 01 01 at 10.02.24 AM

मेघवाल समाज के प्रतिभा समारोह में उमड़ा सैलाब

मुख्य वक्ता हनुमानगढ़ के शिक्षाविद एवं साहित्यकार शिव बोधि ने कहा कि सैकंडरी-सीनियर सैकंडरी में उच्च अंक प्राप्त कर भी प्रतिभाओं को उन्हें मजदूर बनने को मजबूर बनना पड़ता है। इसके लिए उनके टेलेंट को पहचान कर उन्हें उचित अवसर देने की जरूरत हैं। उन्होंने कहा कि डॉ.अम्बेडकर चाहते थे कि जाति प्रथा न रहे,क्योंकि जाति ज्ञानार्जन व अर्थोपार्जन से दूर रखने का षडयंत्र हैं। इसलिए अम्बेडकर का सपना जाति विहीन व्यवस्था देने का था। उन्होंने अम्बेडकर के कथन ‘जो कौम अपना इतिहास नही जानती। वह कौम आगे नही बढ़ सकती।’ उदधृत करते हुए कहा कि शोध से पता चला कि कई जातियों को उनका इतिहास भी ज्ञात नही हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को पत्रकार, स्कॉलर व रिसर्चर पैदा करने होंगे।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए संस्थान 
सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल ने 
संस्थान का परिचय देते हुए गतिविधियों 
व कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया 
और कहा कि यह संस्थान पिछले दस 
साल से क्षेत्र के मेघवाल समाज को एक
मंच पर लाने में सफल रहा हैं।

IMG 20231224 WA0374

समाज के कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब अम्बेडकर व भगवान बुद्ध की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ववलन से हुआ। बाद में अतिथियों व समारोह में भोजन व्यवस्थाकर्ता भँवरलाल पंवार,गीगाराम पंवार, भवन निर्माण हेतु एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह राशी भेंट करने सहित विभिन्न व्यवस्थाकर्ता एवं आर्थिक सहयोगकर्ता भामाशाहों का संस्थान पदाधिकारियों ने माला-साफा,दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।आगुन्तुकों का संस्थान जिलाध्यक्ष प्रतापराम गोयल व उपखंड अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा ने आभार प्रकट किया। संचालन रमेश सरेल, खरताराम, प्रकाश मोबारसा व सुरेश भाटी ने किया।

यह भी पढ़े  मेघवाल समाज का 8th प्रतिभा सम्मान समारोह 31 को कोलर में, घर घर बंट रहे हैं निमंत्रण पत्र

यह रहे उपस्थित 

समारोह में पूर्व रसद अधिकारी टीआर भाटी,सरपंच कानाराम मेघवाल, आयोजक संस्थान जिला पदाधिकारी लक्ष्मण बेगड़, मोहनलाल रोहट अध्यक्ष भानाराम जयपाल, मारवाड जंक्शन अध्यक्ष चौथाराम जोहिन्द,रानी अध्यक्ष हंसाराम हटेला, पाली सचिव लोकेश शर्मा, वरिष्ठ पंच झालाराम चौहान, मांगीलाल पंवार, वरदाराम चौहान, चेलाराम मेंशन,किकाराम दुकड़िया, केसाराम राठौड़, गीगाराम पंवार, केसाराम मेवीं, पुखराज मगरतलाव, जीवाराम चौहान, विरमाराम पंवार,रतनलाल परमार, हिम्मताराम परमार, पन्नालाल परमार, रूपाराम पँवार, मांगीलाल बी.पंवार, हंसराज पंवार सहित कई विशिष्ठ व्यक्ति मौजूद थे। समारोह में हजारों लोगों ने शिरकत की। जिनका कच्ची घोड़ी नृत्य के साथ ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। आकाश में मेघवाल एकीकरण का संदेश देते बैलून भी चढ़ाया।

WhatsApp Image 2024 01 01 at 10.02.29 AM

प्रतिभाओं को अतिथि का दर्जा देकर किया सम्मानित

इस समारोह में प्रतिभाओं को भी अतिथि का दर्जा दिया गया। गुडा जाटान के सीनियर सैकंडरी टॉपर पूजा पुत्री नथाराम माधव व सादड़ी की सैकंडरी टॉपर ट्विंकल पुत्री चतुर्भुज वर्मा को अतिथि के रूप में मंच पर बैठाया। समारोह में 140 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। जिनमें से 21-21 प्रतिभाएं गोल्ड कोटेड व सिल्वर मेडल से नवाजी गई। इसके अलावा दो चिकित्सकों डॉ.करण पारंगी व डॉ. हंसा मोबारसा सहित 29 नवनियुक्त कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र,स्मृति चिन्ह,दुपट्टा,फ़ाइल फोल्डर,पेन व अम्बेडकर चित्र भेंट किए।

अगला आयोजन अब डायलाना खुर्द में

इस समारोह में डायलाना खुर्द निवासी रमेश राठौड़ ने अपने गांव में अगले नवें प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का न्योता दिया है। इस समारोह के लिए भोजन की व्यवस्था करने की उन्होंने घोषणा की। दसवां आयोजन सादड़ी मंडल क्षेत्र में किया जाएगा। इसी समारोह में देसूरी में संस्थान भवन के लिए आर्थिक सहयोग की घोषणाएं की।

WhatsApp Image 2023 12 31 at 8.33.51 PM

कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे रहे पदाधिकारी

आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह को सफल बनाने में संस्थान के सरंक्षक पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद पाल सिंह, जिला सचिव नारायणलाल तंवर, जिला प्रतिनिधि रमेश भाटी, देसूरी शाखा के अध्यक्ष महेंद्र लोंगेशा घाणेराव, सलाहकार टीकमराम भाटी, मांगीलाल गहलोत, भानाराम मोबारसा, भगाराम दहिया, तुलसीराम बोस, नारायणलाल तंवर, प्रवीण सोलंकी, चुन्नीलाल सोलंकी, चुन्नीलाल लौगेंशा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश मोबारसा नारलाई, उपाध्यक्ष मूलाराम परमार आना, तुलसाराम बोगरेचा अटाटिया, छोगाराम बड़ौद, लिखमाराम चौहान नया गांव, सचिव भूराराम मोबारसा राजपुरा, कोषाध्यक्ष नेमाराम राठौड़ डायलाना कलां, सहसचिव नेनाराम सोलंकी देसूरी, सहकोषाध्यक्ष पंकज मकवाणा डायलाना कलां, संगठन मंत्री नारायण मोबारसा, कार्यालय सचिव ढलाराम राठौड़ नाडोल, घीसाराम भुंगरिया ढालोप,भरत लोंगेशा घाणेराव,प्रचार मंत्री छोगाराम दादाई,लखमाराम माधव गुडा जाटान, विधि सलाहकार श्रीपाल मेघवाल, विनोद मेघवाल, सुशीला गौड़, भारती मेघवाल नारलाई, मनीषा भटनागर नाडोल, संतोष मेघवाल कोट सोलंकियान, डॉ.पूजा रिण्डर सादडी, मीना गौड़ देसूरी, मनीषा लोंगेशा, भावना मेघवाल सहित सभी स्थाई प्रतिनिधि व ग्राम प्रभारी जुटे रहे।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button