समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर की विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका-माली
समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर की विद्यार्थियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी विद्यार्थी शिविर की हर गतिविधि में भाग लेकर शिविर के लक्ष्य को प्राप्त करें। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में आज से प्रारंभ हुए पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर के उद्घाटन में व्यक्त किए।
सादड़ी। बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने कहा कि आत्मनिर्भर विद्यार्थी और आत्मनिर्भर विद्यालय से आत्मनिर्भर भारत का लक्ष्य शीघ्र प्राप्त हो सकता है। सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस शिविर में सर्वप्रथम शिविर प्रभारी मनीषा ओझा ने शिविर में भाग लेने वाले दलों का परिचय कराया तथा शिविर के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी ने भी विचार व्यक्त किए। कविता कंवर व सुशीला सोनी के निर्देशन में बालिकाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।
उद्घाटन सत्र के पश्चात कन्हैयालाल,वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह राजपुरोहित व मनीषा सोलंकी के निर्देशन में बालिकाओं ने स्वच्छता ही सेवा के तहत अपने कक्षा कक्षों की साफ-सफाई की। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि विभागीय निर्देशानुसार कक्षा 6-8 में तीन दिवसीय व कक्षा 9-10में पांच दिवसीय समाजोपयोगी उत्पादक कार्य शिविर का आयोजन किया जाता है।
I think you have noted some very interesting details, thanks for the post.