Short News
पिपलिया कलां में रेगर समाज श्मशान भुमि में समाज बंधुओं ने किया पौधारोपण
देवली कलां/दिलीप चौहान
रायपुर उपखंण्ड क्षेत्र का ग्राम पंचायत पिपलिया कलां में रेगर समाज के श्मशान घाट पर समाज बंधुओं ने पौधारोपण किया।
ग्राम के चम्पालाल रेगर ने बताया कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण महत्वपूर्ण है। राउमावि देवलीकलां के पुर्व प्रिंसिपल एवं रिटायर्ड विरमाराम रेगर ने कहां कि पौधारोपण के लिए लोगों को अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए। पौधे से पेड़ बनने तक जिम्मेदारी निभा कर पेड़ कि रक्षा करनी चाहिए।
इस अवसर पर चम्पालाल तिगाया, सोहनलाल, विरमाराम रेगर, सोहनलाल, भाणुराम, डुंगरराम चोरोटिया, मोहनलाल सुवासिया आदि मौजूद रहे।