EDUCATIONNewsShort News
सोनगरा भारतीय भाषा मंच के संयोजक बने
न्यूज डेस्क – तखतगढ़ 27फरवरी
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से सम्बद्ध भारतीय भाषा मंच का पाली जिला संयोजक शिक्षाविद व भाषाविद् महावीर सिंह सोनगरा को बनाया गया।
भारतीय भाषा मंच के प्रांत संयोजक डाक्टर वचना राम काबावत ने बताया कि शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के प्रांत संयोजक संदीप जोशी के निर्देशानुसार पाली जिले में भारतीय भाषा मंच के कार्य को बढ़ाने के लिए महावीर सिंह सोनगरा को जिला संयोजक बनाने की घोषणा की।
सोनगरा हिंदी में स्नातकोत्तर व नेट क्वालीफाई है तथा वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विंगरला में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। काबावत ने बताया कि सोनगरा के अनुभवों का लाभ भारतीय भाषा मंच को मिलेगा। सोनगरा की घोषणा पर शिक्षाविद् विजय सिंह माली समेत शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
उल्लेखनीय है कि भारतीय भाषा मंच शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास से सम्बद्ध है तथा हिन्दी सहित भारतीय भाषाओं के संरक्षण संवर्धन के लिए प्रयास रत है।
One Comment