News

ओशी फाउंडेशन की कपड़ा बैंक का विशेष कार्यक्रम: 84 बच्चों को वितरित किए गए नए कपड़े

 

राजुदास वैष्णव झुंठा
जिला संवाददाता - ब्यावर

रायपुर मारवाड़ ब्यावर...

अध्यक्ष - कामधेनु गौ सेवा विकास समिति झुंठा
उपाध्यक्ष - रायपुर ब्लॉक पत्रकार संघ ब्यावर
जिला प्रवक्ता - कामधेनु सेना ब्यावर 

fbtwittercall

झुंठा ब्यावर / रायपुर – ओशी फाउंडेशन की कपड़ा बैंक के अंतर्गत ओपन एयर क्लास में आज का दिन बेहद खास रहा। सेक्टर-2 और फेस-3 (कैपिटल मॉल के पीछे) झुग्गी बस्तियों के 84 बच्चों को नए कपड़े वितरित किए गए। इन कपड़ों में पैंट, शर्ट, जूते, जुराब, स्वेटर और टोपी शामिल थीं। सभी बच्चों को एकत्र कर, बड़े ही उत्साहपूर्ण माहौल में कपड़े वितरित किए गए, जिससे उनके चेहरे पर खुशी की चमक देखने को मिली।

इस कार्यक्रम का आयोजन ओरियंट सिंटेक्स कंपनी के एमडी हरीराम शर्मा के विशेष सहयोग से किया गया।  शर्मा पिछले तीन वर्षों से ओशी फाउंडेशन के माध्यम से बच्चों को नए कपड़े उपलब्ध कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष  विवेक शर्मा  ने इस पहल के लिए  शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह न केवल जरूरतमंद बच्चों को सहायता प्रदान करता है, बल्कि उनके जीवन में आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संचार करता है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  हरिराम शर्मा  के साथ, ओशी फाउंडेशन के अध्यक्ष  विवेक शर्मा,  गिरिराज गुप्ता,  एस.एन. भट्टाचार्य,  राजेश ,  विष्णु , शंकर, प्रदीप, पंकज, सीमा, ममता और मोना उपस्थित रहे।

यह आयोजन समाज में सेवा और सहयोग की भावना को प्रोत्साहित करने वाला रहा। बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने वाला यह कार्यक्रम न केवल उनके लिए यादगार बना, बल्कि सामाजिक एकता और दानशीलता का संदेश भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button