लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर संत पॉल स्कूल ने निकाली रैली
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करे : एंटोनी डेविडसन
फालना
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर सतरंगी सप्ताह तृतीय दिवस के तहत संत पॉल विद्यालय के विद्यार्थियों ने निकाली रैली।
जानकारी के अनुसार नन्दकिशोर राजोरा प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र बाली की सभी ग्राम पंचायतो में सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस “कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित में ” की थीम के तहत् कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
-
संत पॉल स्कूल ने लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान को लेकर निकाली रैली
जानकारी के अनुसार नन्दकिशोर राजोरा प्रभारी अधिकारी स्वीप प्रकोष्ठ, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद पाली के निर्देशानुसार विधान सभा क्षेत्र बाली की सभी ग्राम पंचायतो में सतरंगी सप्ताह के तृतीय दिवस “कर्तव्य पथ पर राष्ट्र हित में “ की थीम के तहत् कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम संत पॉल सीनियर सैकण्डरी स्कूल में आयोजित हुआ जिसमें समावेशी वॉकथॉन रैली के तहत् विद्यार्थियो, सर्विस वोटर, सरकारी कर्मचारियों ने जागरूकता रैली निकालकर आम मतदाताओं को मतदान दिवस के दिन शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया।
संत पॉल विद्यालय के प्रधानाचार्य एंटोनी डेविडसन के सानिध्य में बच्चों ने रैली में कर्तव्य पथ पर राष्ट्रहित के स्लोगन के द्वारा लोगो को लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने की सीख दी।कार्यक्रम में राजेन्द्र दहल, जोगेन्द्र सिंह, अचला शर्मा, भावना शर्मा, जैनिलिन सिंह, कन्हैयालाल मेवाडा, प्रकाश सीरवी, गीता कुमारी आदि शिक्षक शिक्षिकाओ ने भाग लेकर लोक सभा चुनाव में मतदाताओ को 26 अप्रेल को शत प्रतिशत मतदान करने को प्रेरित किया।
इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी बाली दिनेश विश्नोई, स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी बाली भोपालसिंह जोधा, अतिरिक्त विकास अधिकारी अशफाक अली सैयद, मीडिया प्रभारी दिनेश गहलोत, सहायक स्वीप प्रभारी माणकचन्द राईका, मीडिया प्रकोष्ठ से गोपाल सिह राणावत, महेन्द्र कुमार भाटी, संदीप कुमार शर्मा ने भाग लिया।
लोक सभा चुनाव में किस पार्टी का समर्थन कर रहे है ?
- भाजपा (67%, 307 Votes)
- कांग्रेस (23%, 105 Votes)
- अन्य (10%, 46 Votes)
Total Voters: 458
Exceptional post but I was wanting to know if you could write a litte more on this topic? I’d be very thankful if you could elaborate a little bit further. Cheers!