EDUCATIONSCHOOL

नानणा में विद्यार्थी शूज पहन कर आएंगे स्कूल

जयराम सिंगाड़िया, गिरी संवाददाता

  • गिरी

रायपुर उपखंड के नानणा गांव के शहीद पूरण काठात राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अब विद्यार्थी शूज पहनकर विद्यालय आएंगे।भामाशाह राजेंद्र काठात पुत्र पेमा काठात द्वारा विद्यालय में आज सभी विद्यार्थियों को शूज वितरित किए गए।


जिसमें विनोद कुमार विद्यालय सहायक की प्रेरक के रूप में विशेष भूमिका रही राजेंद्र काठात द्वारा पूर्व में भी प्रधानाचार्य शोभा कुमावत, महेंद्र कुमावत वरिष्ठ अध्यापक के आग्रह पर संपूर्ण विद्यालय में कैमरे लगवाने, रसोई घर बनवाना, बाउंड्री वॉल निर्माण करवाना सहित कई विकास कार्य किए गए कार्यक्रम के द्वारा दौरान रमजान काठात एसएमसी अध्यक्ष द्वारा सभी विद्यार्थियों को मोजे जुराब उपलब्ध करवाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में रामनिवास छिपा प्राध्यापक, राजेंद्र, सुंदर सिंह, जीत सिंह, घनश्याम चौधरी,सुरेश कटारिया व समस्त स्टाफ उपस्थित रहे कार्यक्रम में प्रधानाचार्य शोभा कुमावत ने आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button